Ans-राजस्थान
(2)संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
Ans-डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(3)यह कितने कहा, ''हीन्दु और मुसलमान भारत माँ की दो आँखें हैं''?
Ans-सर सैयद अहमद खान ने
(4)राजस्थान के किस शहर को राजस्थान के 'मेनचेस्टर' के नाम से जाता हैं?
Ans-भीलवाड़ा
(5)सत्यशोधक समाज' की स्थापना किसने की?
Ans-ज्योतिबा फुले
(6)चेतावणी रा चूंगट्या 'किसकी रचना हैं?यह किस राजा के सम्बन्ध में लिखी गई?
Ans-चेतावणी रा चूंगट्या ' केसरीसिंह बारहठ की रचना है। यह महाराणा फतेहसिंह के सम्बन्ध में लिखी गई
(7)राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु नागरिकों के प्रमुख दो कर्तव्य बताइए
Ans-(1)सेना और प्रशासन की पूरी मदद करें और उसके निर्देशों का पालन करें । (2) नागरिक सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें
(8)मद्दपान के कोई दो दुष्प्रभाव बताइये।
Ans-(1)शराब कार्य करने की निष्पादन क्षमता को घटाती है । (2) शराब शारीरिक गतिशीलता एवं दिमाग द्वारा नियंत्रण की क्षमता को प्रभावित करती हैं।
(9)भारतीय संघ में विलय से मना करने वाली किन्हीं दो रियासतों के नाम बताइये
Ans-(1) जूनागढ़(2)हैदराबाद

0 Comments:
Post a Comment