Ans-Bharat petroleum corporation Limited ( भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
(2)उद्दोगों की स्थापना के लिए आवश्यक अनुकूल दशाएँ क्या हैं?
Ans-(1) कच्चे माल की प्राप्ति, (2) उद्दोगों के लिए शक्ति, (3) परिवहन की सुविधा, (4) अनुकूल जलवायु,(5) कुशल व सस्ते श्वमिक, आदि
(3)भारत में संगठित उद्दोगों के विकास का आरंभ कब से हुआ?
Ans-भारत में संगठित उद्दोगों के विकास का आरंभ1854 में तत्कालीन बम्बई में सूती वस्त्र कारखाने की स्थापना से हुआ।
(4)N.T.p.C. किसका संक्षिप्त रूप है?
Ans-National Thermal power Corporation' (नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन)
(5)किन कोयला क्षेत्रों के सपीप लोहा-इस्पात उद्दोग की स्थापना की गई हैं?
Ans-बर्नपुर, हीरापूर, कुलटी ( ¡¡ SCO), दुर्गापुर व बोकारो के कारखाने, कोयला क्षेत्रों के समीप स्थित हैं।
(6)हरित क्रान्ति' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
Ans-अमरीका विद्वान डॉ.विलियम गैड (1968) ने सर्वप्रथम हरित क्रान्ति शब्द का प्रयोग, अधिक उपज देने वाली किस्मों के लिए किया था।
(7)हरित क्रान्ति के प्रमुख तत्व क्या हैं?
Ans-(1) अधिक उपज देने वाली किस्में, (2)उन्नत बीज (3) रासायनिक उर्वरक , (4) सघन कृषि(जिला) कार्यक्रम,(5) लघु सिंचाई योजनाएँ,(6) कृषि- शिक्षा एवं अनुसंधान, आदि
(8)SAIL किसका संक्षिप्त रूप है?
Ans-Steel Authority of India Limited' ( स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड)

0 Comments:
Post a Comment