(1)शक्ति सन्तूलन के क्या साधन हैं
Ans-(1)शक्ति संचय,(2)क्षतिपूर्ति,(3)गठबंधन,(4)हस्तक्षेप तथा अहस्तक्षेप,(5),मध्यवर्ती राज्य,(6)शस्त्रीकरण और निःशस्त्रीकरण।
(2)अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर शीतयुद्ध के कोई दो नकारात्मक प्रभाव लिखिए।
Ans-(1)दो विरोधी गटों का निर्माण,(2)शस्त्रीकरकी अविरल प्रतिस्पधर्दा
(3)यूनिडो(unido) का पूरा नाम क्या है?
Ans-संयुक्त राष्ट्री औद्योगिक विकास संगठन(United Nations international development organisation)।
(4)वे कौनसे देश हैं जिन्होंने ताशकन्द समझौते पर हस्ताक्षर किये और कब किये ?
Ans-सन् 1965 में भारत और पाकिस्तान ने ताशकन्द समझौते पर हस्ताक्षर किये।
(5)पंचशील के पाँच सिध्दांत की घोषणा किसने की थी?Ans-जवाहरलाल नेहरु तथा चाऊ एन लाई ने।
(6)इन्दिरा गांधी सिध्दांत किस सन्दर्भ मैं घोषित किया गया था ?
Ans-श्वीलंका की जातीय समस्या के सन्दर्भ में
(7)वे कौन-से देश हैं जिन्होंने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किये और कब किये?
Ans-शिमला समझौते पर सन् 1971में भारत तथा पाकिस्तान ने हस्ताक्षर किये।

0 Comments:
Post a Comment