Ans-भारत की उत्तर से दक्षिण में लम्बाई 3,214 किमी. तथा पूर्व से पश्चिचमी में चौड़ाई 2,933 किमी.है
(2)भारत के लगभग मध्य से गुजरने वाली देशान्तर रेखा कौनसी है?
Ans-भारत के लगभग मध्य से गुजरने वाली देशान्तर रेखा 82०30' पूर्वी देशान्तर है।
(3)भारत की स्थलीय सीमाएँ किन-किन देशों से मिलती हैं?
Ans-भारत की स्थलीय सीमाएँ चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान तथा म्यांमार(बर्मा) से मिलती हैं।
(4)बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली कोई चार नदियों के नाम लिखिए।
Ans-(1) महानदी,(2) गोदावरी नदी,(3) कृष्णा नदी, और (4) कावेरी नदी।
(5)सिन्धु नदी तंत्र की कोई चार नदियों के नाम लिखिए। Ans-(1) सिन्धु नदी, (2) झेलम नदी,(3) चीनाव नदी,. और (4) रावी नदी
(6)गंगा नदी तंत्र की कोई चार नदियों के नाम लिखिए। Ans-(1) गंगा नदी,(2) यमुना नदी,(3) घाघरा नदी, और (4) गण्डक नदी
(7)अरब सागर में गिरने वाली कोई चार नदियों के नाम लिखिए
Ans-(1) लेनी नदी, (2) साबरमती नदी,(3) माही नदी, और (4) नर्मदा नदी
(8)मानसून की उत्पत्ति से संबंधित सिध्दान्त कौन-कौन से हैं ?
Ans-(1) चिरसम्मत विचारधारा,(2) वायु-राशि विचारधारा,(3) विक्षोभ विचारधारा।
(9)जलवायु के अध्ययन के प्रमुख तत्वों के नाम लिखिए।
Ans-(1) तापमान,(2) वायुदाब, और (3) वर्षा
(10)F.C I किसका संक्षिप्त रूप है?
Ans-Good Corporation of India' (भारती खाद्य निगम)

0 Comments:
Post a Comment