1. पुनर्जागरण का प्रारम्भ कहाँ से हुआ था?— इटली
2. इटली के किस नगर से पुनर्जागरण की शुरूआत मानी जाती है?— फ्लोरेंस
3. पुनर्जागरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है?— दाँते
4. पुनर्जागरण का क्या अर्थ होता है?— फिर से जागना
5. पुनर्जागरण की सबसे प्रमुख विशेषता क्या थी?— 5. मानववाद
6. आधुनिक विश्व का प्रथम राजनीतिक चिन्तक किसे माना जाता है?— मैकियावेली
7. पुनर्जागरण क्या था?— बौहिक आन्दोलन
8. किस देश के मूल निवासी को रेड इंडियन कहा जाता था?— अमेरिका
9. अमेरिकी स्वतंत्रता-संग्राम का तात्कालिक कारण क्या था?— बोस्टन की टी पार्टी
10. वोस्टन टी पार्टी की घटना कब हुई थी?— 1773 ई० में
11. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का नायक कौन था?— जार्ज वाशिंगटन
12. अमेरिका ने पूर्ण स्वतंत्रता की घोषणा कब की?— 4 जुलाई 1776 में
13. आधुनिक गणतंत्र की जननी किसे कहा जाता हैं?— अमेरिका को
14. प्रजातंत्र की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?— अमेरिका
15. विश्व में सर्वप्रथम लिखित संविधान कहाँ लागू हुआ?— संयुक्त राज्य अमेरिका में
16. अब्राहम लिंकन ने दास प्रथा का उन्मूलन कब किया?— 1863 ई० में
17. अमेरिका के राष्ट्रपति के निवास स्थान को क्या कहा जाता है?— ह्वाइट हाउस
18. फ्रांस की राज्य क्रांति किसके शासन काल में हुई?— लूई सोलहवाँ
19. फ्रांस की राज्य क्रांति कब हुई थी?— 1789 ई०
20. समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा किस क्रांति की देन हैं?— फ्रांस की राज्य क्रांति
21. माप-तौल की दशमलव प्रणाली किस देश में शुरू हुआ था?— फ्रांस
22. नेपोलियन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?— 1769 ई० में अजासियों ( कोर्सिका द्वीप ) में
23. नेपोलियन का प्रारमिभक जीवन किस रूप में शुरू हुआ था?— एक सैनिक के रूप में
24. नेपोलियन फ्रांस का सम्राट कब बना?— 1804 ई. में
25. राष्ट्रवाद का मसीहा किसे कहा जाता है?— नेपोलियन को
26. आधुनिक फ्रांस का निर्माता किसे माना जाता है?— नेपोलियन बोनापार्ट
27. ट्राल्फगर का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था?— 1805 ई. को इंग्लैण्ड के साथ
28. नेपोलियन की सबसे बड़ी देन क्या है?— नेपोलियन कोड
29. वाटरलू के युद्ध में पराजित होने के पश्चात नेपोलियन को कैद कर किस टापू पर भेज दिया गया?— सेंट हेलेना
30. नेपोलियन के पतन का क्या कारण था?— रूस पर आक्रमण
31. नेपोलियन अपने किस कार्य के लिए अविस्मरणीय है?— कानून संहिता
32. इटली के एकीकरण का श्रेय किसको दिया जाता है?— मेजिनी काउण्ट काबूर और गैरीबाल्डी
33. इटली का बिस्मार्क किसे कहा जाता है?— काउण्ट काबूर
34. रोम को संयुक्त इटली की राजधानी कब घोषित किया गया?— 1871 ई०
35. जर्मनी का एकीकरण किसने किया?— बिस्मार्क
36. विस्मार्क कौन था?— प्रशा के शासक विलियम प्रथम का प्रधानमंत्री
37. जर्मनी का एकीकरण किस सदी की एक महान घटना थी?— उन्नीसवीं सदी
38. कार्ल माक्र्स कहाँ का रहने वाला था?— जर्मनी का
39. समाजवाद का सबसे प्रसिद्ध् प्रचारक कौन था?— कार्ल माक्र्स ने
40. ‘दुनिया के मजदूरों एक हो’ का नारा किसने दिया?— कार्ल माक्र्स
41. रूस के शासक को क्या कहा जाता था?— जार
42. रूस का अंतिम जार कौन था?— जार निकोलस द्वितीय
43. 1917 ई. की रूसी रक्तहीन का तात्कालिक कारण क्या था?— प्रथम विश्व युद्ध में रूस की पराजय
44. नवम्बर 1917 की बोल्शेविक रक्तहीन का नेता कौन था?— लेनिन
45. ‘आधुनिक रूस का निर्माता’ किसे कहा जाता है?— स्टालिन
46. औधोगिक रक्तहीन सबसे पहले कहाँ आरंभ हुई?— इंग्लैण्ड में
47. इंग्लैण्ड में गृहयुद्ध किसके शासन काल में हुआ?— चार्ल्स प्रथम
48. इंग्लैण्ड की गौरवपूर्ण रक्तहीन कब हुई?— 1688 में
49. 1688 की रक्तहीन रक्तहीन किसके समय में हुई?— जेम्स द्वितीय
50. सौ-वर्षीय युद्ध किसके-किसके बीच में हुआ?— इंग्लैण्ड और फ्रांस के बीच
51. गुलाबों का युद्ध कहाँ हुआ?— इंग्लैण्ड
52. सर्वप्रथम राष्ट्रीय राज्य का संगठन कहाँ हुआ?— इंग्लैण्ड में
53. मैग्नाकार्टा क्या था?— सर्वसाधारण के अधिकारों का घोषणा पत्र
54. प्रसिद्ध् मैग्नाकार्टा पर इंग्लैण्ड के किस राजा ने हस्ताक्षर किये?— किंग जान ने
55. एशिया में आधुनिक उधोगों का विकास सर्वप्रथम किस देश में हुआ?— जापान
56. प्रथम विश्व युद्ध की शुरूआत कब हुई?— 1914 में
57. प्रथम विश्व युद्ध कितने वर्षों तक लड़ा गया?— 4 वर्ष
58. प्रथम विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था?— सेराजेवो हत्याकाण्ड
59. आस्ट्रिया के राजकुमार आर्क डयूक फ्रांसिस फर्डिनेंड की हत्या कब और किसने की?— 28 जून, 1914 ई० को गेवरीलो प्रिनिसप ने बोसिनयाँ की राजधानी सेराजेवो में
60. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मित्र राष्ट्रों का विरोध करने वाले राष्ट्रों को किस नाम से जाना गया हैं?— धुरी राष्ट्र
61. प्रथम विश्व युद्ध के लिए सबसे अधिक उत्तरदायी देश कौन था?—जर्मनी
62. 1911 ई० में हुई चीनी क्रांति का नायक कौन था?— सनयात सेन
63. चीन के राष्ट्रपिता कौन कहे जाते हैं?— डॉ. सनयात सेन
64. ‘एशिया का मरीज’ के नाम से किस देश को जाना गया?— चीन
65. आधुनिक तुर्की का निर्माता किसे माना जाता है?— मुस्तफा कमाल पाशा को

66. निम्नलिखित देशों में से उच्चतम जनसंख्या वृ​द्धि दर है–
(A) इण्डोनेशिया की (B) जापान की (C) फिलीपीन्स की (D) सिंगापुर की
Ans : (A)

67. बाहट कहाँ की मुद्रा है?
(A) तुर्की की (B) थाइलैण्ड की (C) वियतनाम की (D) ईरान की
Ans : (B)

68. निम्नांकित में से कौन संयुक्त अमीरात की राधानी है?
(A) शारजाह (B) दुबई (C) आबूधाबी (D) अजमान
Ans : (C)

69. चीन में ‘लाल क्रान्ति हुई थी–
(A) 1917 में (B) 1949 में (C) 1959 में (D) 1962 में
Ans : (B)

70. अफ्रीका में, निम्नलिखित में से कौन–सा देश भूमि–परिबद्ध नहीं है?
(A) बोत्सवाना (B) जांबिया (C) लिसोथो (D) नाइजीरिया
Ans : (D)

71. चीन की मुद्रा है–
(A) युआन (B) लीरा (C) येन (D) रुपया
Ans : (A)

72. इनमें से किसे श्वेत हाथियों का देश कहा जाता है?
(A) थाइलैण्ड (B) कुवैत (C) दक्षिण अफ्रीका (D) भारत
Ans : (A)

73. ब्रिटिश सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन किस नाम से जानी जाती है?
(A) येलो बुक (B) ब्लू बुक (C) ग्रीन बुक (D) व्हाइट बुक
Ans : (B)

74. ‘स्वतन्त्रता, समता, बन्धुता यह नारा वस्तुत: दिया गया था–
(A) रूसी क्रान्ति में (B) फ्रांसीसी क्रान्ति में (C) अमेरिकी स्वतन्त्रता युद्ध में (D) औधोगिक क्रान्ति में
Ans : (B)

75. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौन–सा है?
(A) न्यूर्याक सिटी (B) टोक्यो (C) मेक्सिको सिटी (D) ब्यूनस आयर्स
Ans : (B)

76. निम्नांकित देशों में कौन देश खनिज तेल का निर्यातक एवं आयातक दोनों है?
(A) चीन (B) रूस (C) यू. के. (D) यू. एस. ए.
Ans : (D)

77. निम्न में से कौन देश जनसंख्या के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक राष्ट्र है?
(A) बांग्लोदश (B) मिस्त्र (C) इण्डोनेशिया (D) पाकिस्तान
Ans : (C)

78. निम्नलिखित में से किस एक देश की चीन के साथ सीमा नहीं है?
(A) म्यांमार (B) अफगानिस्तान (C) थाइलैंड (D) कजाकस्तान
Ans : (C)

79.  डेनमार्क, आइसलैंड, नार्वे, स्वीडन एवं फिनलैंड मिलकर कहलाते हैं–
(A) स्लोवाकिया (B) स्केनडिनेविया (C) नीदरलैंड (D) आस्ट्रेलेसिया
Ans : (B)

80. निम्नांकित पत्तनों (Ports) में से किसे ‘स्वर्ण द्वार (Golden Gate) कहा गया है?
(A) मेलबोर्न (B) वैंकूवर (C) सेन फ्रांसिस्को (D) सिंगापुर
Ans : (C)

81. निम्नलिखित में से कौन–सा देश आस्ट्रिया का सीमावर्ती (Border) नहीं है?
(A) जर्मनी (B) स्विटजरलैण्ड (C) हंगरी (D) फ्रांस
Ans : (D)

82. अफगानिस्तान की संसद को कहते हैं–
(A) सीनेट (B) वोलिसी जिरगा (C) शोरा (D) दारुल अवाम
Ans : (B)

83. विश्व का विशालतम स्थानिक (Local) रेल तंत्र स्थित है–
(A) टोक्यो में (B) लंदन में (C) न्यूयॉर्क में (D) मुम्बई में
Ans : (D)

84. निम्नलिखित में से एशिया का कौन–सा क्षेत्र सबसे अधिक जनसंख्या की वार्षिक वृ​द्धि दर का अनुभव कर रहा है?
(A) दक्षिण एशिया (B) दक्षिण–पूर्व एशिया (C) मध्य एशिया (D) पश्चिम एशिया
Ans : (D)

85. निम्नलिखित में से कौन–सा एक देश विश्व में सबसे बड़ा जलाऊ लकड़ी का उत्पादक है?
(A) इण्डोनेशिया (B) रूस (C) भारत (D) चीन
Ans : (C)

1. महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष किस अधिवेशन में चुने गए?
बेलगांव अधिवेशन (1924 ई.)

2. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई?
1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका).

3. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी?
लाला हरदयाल.

4. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने?
सोहन सिंह भक्खाना.

5. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया?
सन् 1915 में ।.

6. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई?
लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

7. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की?
लखनऊ अधिवेशन

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की?
होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की?
सितंबर 1916 ई. में मद्रास में।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे?
जार्ज अरुण्डेल


11. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा?
महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था।

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की?
महात्मा गांधी

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की?
1916 ई. में अहमदाबाद में।

14. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था?
बिहार के किसान नेता राजकुमार ने।

15. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया?
दक्षिण अफ्रिका

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया?
चंपारण (बिहार)

17. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?
सन् 1917 में।

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी?
तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था?
1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया?
कर नहीं आंदोलन


21. रौलट एक्ट कब लागू किया?
19 मार्च 1919 ई.

22. रौलट एक्ट क्या था?
ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की?
6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
13 अप्रैल 1919 ई.

25. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ?
अमृतसर

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया?
जनरल डायर

27. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी?
डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई।

28. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई?
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए।

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था?
हंसराज

30. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया?
शंकरन नायर

31. किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की?
लॉर्ड हंटर.

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे?
तीन

33. कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की?
मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे।

34. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी?
जल्ली नाम के व्यक्ति।

35. खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया?
मित्र राष्ट्रों के खिलाफ। विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

36. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था?
टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।

37. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया?
19 अक्टूबर 1919 ई.

38. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की?
23 नवंबर 1919 ई.

39. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ?
1 अगस्त, 1920 ई.
1. निम्नलिखित देशों में से कौन ओपेक (OPEC) का सदस्य नहीं है?
(A) अल्जीरिया (B) चीन (C) इण्डोनेशिया (D) यू. ए. ई.
Ans : (B)

2. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा संयुक्त राष्ट्रसंघ (UNO) की सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है?
(A) चीन (B) फ्रांस (C) जापान (D) रूस
Ans : (C)

3. एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है–
(A) जेनेवा में (B) लन्दन में (C) न्यूयार्क में (D) दि हेग में
Ans : (B)

4. निम्नलिखित में से कौन–सा देश स्वतन्त्र राष्ट्रों के राष्ट्रमण्डल का सदस्य है?
(A) क्रोशिया (B) पोलैण्ड (C) रोमानिया (D) तुर्कमेनिस्तान
Ans : (D)

5. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक उत्तरी अटलाणिटक समझौता संस्था (NATO) का सदस्य नहीं है?
(A) चेक गणराज्य (B) पोलैण्ड (C) रोमानिया (D) रूस
Ans : (D)

6. मोम प्रतिमाओं के लिए विख्यात मैडम टुसाड संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) लंदन (B) पेरिस (C) जेनेवा (D) न्यूयार्क
Ans : (A)

7. निम्नलिखित में कौन–सा एक देश ASEAN का सदस्य नहीं है?
(A) कम्बोडिया (B) चीन (C) लाओस (D) फिलीपीन
Ans : (B)

8. ‘इण्टरपोल का मुख्यालय (Head quarters) कहाँ स्थित है?
(A) बर्न में (B) लन्दन में (C) ल्योन में (D) रोम में
Ans : (C)

9. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा ASEAN का सदस्य नहीं है?
(A) वियतनाम (B) ब्रुनेई दारुसलम (C) बांग्लादेश (D) म्यांमार
Ans : (C)

10. निम्नलिखित में से कौन–सा एक वृहद मेकांग उपक्षेत्र (GMS) समूह का सदस्य नहीं है?
(A) चीन (B) मलेशिया (C) म्यांमार (D) थाइलैण्ड
Ans : (B)

11. निम्नलिखित में से कौन-सी संयुक्त राष्ट्र–सघं की शासकीय भाषा नहीं है?
(A) अरबी (B) चीनी (C) पुर्तगाली (D) स्पेनिश
Ans : (C)

12. वर्ष 1945 में एक कान्फ्रेंस में संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर कहाँ हुए?
(A) जेनेवा (B) न्यूयार्क (C) सेन फ्रांसिस्को (D) पेरिस
Ans : (C)

13. संयुक्त राष्ट के उसके आय संसाधनों में प्रत्येक सदस्य के अंशदान की मात्रा के सम्बन्ध में कौन निर्णय करता है?
(A) न्याय परिषद (B) आर्थिक और सामाजिक परिषद (C) सुरक्षा परिषद (D) महासभा
Ans : (D)

14. विज्ञान तथा विश्व मामलों पर पगवाश सम्मेलन (Pugwash Conferences on Science and World Affairs) का प्रथम सम्मेलन वर्ष 1957 में कहाँ आयोजित हुआ था?
(A) मिन्नोब्रुक (यू. एस. ए.) (B) रोड द्वीप (यू. एस. ए.) (C) नीवा स्कोटिया (कनाडा) (D) नागासाकी (जापान)
Ans : (C)

15. निम्नलिखित में से कौन–सा एक शंघाई सहयोग संगठन (शंघाई को ऑपरेशन आर्गेनाइजेशन) का सदस्य नहीं है?
(A) रूस (B) कजाकिस्तान (C) यूक्रेन (D) उज्बेकिस्तान
Ans : (C)

16. आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक कांफ्रेन्स का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
(A) दुबई (B) जेददा (C) इस्लामाबाद (D) अंकारा
Ans : (B)

17. निम्नलिखित में से किस वर्ष में टैरिफ और व्यापार संबंधी सामान्य करार को विश्व व्यापार संगठन में मिलाया गया?
(A) 1991 (B) 1995 (C) 2000 (D) 2005
Ans : (B)

18. ‘मोका कॉफी’ जहाँ उगाई जाती है, वह है–
(A) इराक (B) ब्राजील (C) अर्जेंटीना (D) यमन
Ans : (D)

19. गुट–निरपेक्ष आन्दोलन की प्रथम औपचारिक शिखर वार्ता कहाँ तथा कब हुई थी?
(A) बाण्डुग, 1955 (B) बाण्डुग, 1961 (C) बेल्ग्रेड, 1955 (D) बेल्ग्रेड, 1961
Ans : (D)

20. निम्नलिखित में से किस एक का मुख्यालय पेरिस में स्थित है?
(A) NATO (B) OECD (C) यूरोपियन कमीशन (D) UNIDO
Ans : (B)

21. NATO का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
(A) ऐम्सटरडम (B) ब्रसेल्स (C) बर्लिन (D) पेरिस
Ans : (B)

22. निम्नलिखित में से कौन एक ASEAN का सदस्य नहीं है?
(A) ब्रुनेई दारुस्सलाम (B) ईस्ट तिमोर (C) लाओस (D) म्यांमार
Ans : (B)

23. निम्नलिखित में से कौन–सा एक BASIC देशों के गुट का सदस्य नहीं है?
(A) दक्षिण अफ्रीका (B) चीन (C) भारत (D) आस्ट्रेलिया
Ans : (D)

24. वाक्यांश ‘यूनाइटेड नेशन्स की उत्पत्ति के साथ निम्न में से किसका नाम जुड़ा हुआ है?
(A) जवाहर लाल नेहरू (B) फ्रैंकलिन रूजवेल्ट (C) चार्ल्स द गॉल (D) वुडरो विल्सन
Ans : (B)

25. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था संयुक्त राष्ट्र संगठन के साथ सम्बन्धित नहीं है?
(A) आई. एल. ओ. (B) डब्ल्यू. एच. ओ. (C) एफ. ए. ओ. (D) आसियान
Ans : (D)

26. विश्व डाक संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) वियना (B) बर्न (C) जेनेवा (D) सिडेक्स
Ans : (B)

27. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की कार्य अवधि है–
(A) 3 वर्ष (B) 5 वर्ष (C) 6 वर्ष (D) 9 वर्ष
Ans : (D)

28. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी–
(A) 1993 में (B) 1994 में (C) 1995 में (D) 1996 में
Ans : (C)

29. निम्नलिखित में से कौनसी एक भाषा संयुक्त राष्ट्र–संघ की अधिकारिक भाषा नहीं है?
(A) अरबी (B) रूसी (C) चीनी (D) जर्मन
Ans : (D)

30. निम्नलिखित में से कौन–सा एक संयुक्त राष्ट्रसंघ का प्रमुख अंग नहीं है?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय (B) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (C) न्याय परिषद (D) खाध एवं कृषि संगठन
Ans : (D)

31. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ है?
(A) शिकागो (B) न्यूयार्क (C) सेन फ्रांसिस्को (D) वाशिंगटन डी. सी.
Ans : (B)

32. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना वर्ष किस में हुई।
(A) 1945 (B) 1950 (C) 1946 (D) 1947
Ans : (A)

33. खाध एवं कृषि संगठन (F.A.O.) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) न्यूयार्क (B) लंदन (C) रोम (D) पेरिस
Ans : (C)

34. यूनिसेफ (UNICEF) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) पेरिस (B) जेनेवा (C) वाशिंगटन (D) न्यूयार्क
Ans : (D)

35. संयुक्त राष्ट्र संघ का 193 वाँ सदस्य राष्ट्र है–
(A) दक्षिण सूडान (B) पूर्वी तिमोर (C) स्वाजीलैण्ड (D) ताइवान
Ans : (A)

36. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय स्थापित है–
(A) जेनेवा में (B) हेग में (C) शिकागो में (D) स्विट्जरलैंड में
Ans : (B)

37. विश्व कृषि एवं खाध संगठन की स्थापना कब हुई?
(A) 1964 (B) 1956 (C) 1947 (D) 1946
Ans : (D)

38. बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के अनुसार निम्नलिखित में से वह क्या है, जो अधिकार नहीं है?
(A) सामाजिक सुरक्षा (B) रोजगार (C) शोषण से संरक्षण (D) शिक्षा
Ans : (B)

39. यूरोपीय संघ के आधार का प्रांरभ किस संधि पर हस्ताक्षर करने से हुआ?
(A) मास्ट्रिच संधि (B) पेरिस की संधि (C) रोम की संधि (D) लिस्बन की संधि
Ans : (A)

40. ‘सार्क का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली (B) कोलंबो (C) ढाका (D) काठमांडू
Ans : (D)

41. निम्न में से कौन दक्षेस का सदस्य नहीं है?
(A) बांग्लादेश (B) पाकिस्तान (C) मलेशिया (D) भूटान
Ans : (C)

यह जरूर पढ़ें। -  भारतीय सविधान का निर्माण किसने किया

1. निम्नलिखित में से कौन–सा भूतपूर्व सोवियत संघ का भाग था जिसमें कुर्दिश लोग रहते हैं?
(A) आरमीनिया (B) अजरबेजान (C) जाजिर्या (D) तुर्कमेनिस्तान
Ans : (A)
(A) ट्रान्स–साइबेरियन (B) केप–काहिरा (C) ओरियण्ट एक्सप्रेस (D) यूनियन एण्ड सेन्ट्रल पैसेफिक
Ans : (C)

2. ओगाडन क्षेत्र के लिए निम्नलिखित में से किन दो देशों ने लड़ाई की?
(A) एरीट्रिया और सूडान (B) इथियोपिया और सोमालिया (C) केन्या और सोमालिया (D) इथियोपिया और सूडान
Ans : (B)

3. संसार का सबसे प्राचीन राजतंत्र है–
(A) ब्रिटेन (यू. के.) (B) नेपाल (C) सऊदी अरब (D) जापान
Ans : (D)

4. सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या पायी जाती है–
(A) ओशीनिया में (B) अफ्रीका में (C) यूरोप में (D) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा में
Ans : (D)

5. ‘आरेंज क्रांति (रिवोल्यूशन) निम्नलिखित में से किस एक देश से संबद्ध है?
(A) ब्राजील (B) सूडान (C) तुर्की (D) यूक्रेन
Ans : (D)

6. निम्नलिखित दक्षिण एशियाई देशों में से किस एक का अधिकतम जनसंख्या घनत्व है?
(A) भारत (B) नेपाल (C) पाकिस्तान (D) श्रीलंका
Ans : (A)

7. निम्नलिखित में से कौन–सा एक उच्चतम पर्वत शिखर है?
(A) नदां देवी (B) कंचनजंघा (C) गॉडविन ऑसिटन (D) नंगा पर्वत
Ans : (C)

8. केप केनवेरल, जिस स्थल से अन्तरिक्षयान (स्पेस शटल) छोड़े जाते हैं, किस तट पर अवस्थित है?
(A) फ्लोरिडा (B) वर्जीनिया (C) उत्तरी कैरोलिना (D) दक्षिणी कैरोलिना
Ans : (A)

9. के. एल. एम. एयरलाइन्स किस देश का है।
(A) इटली (B) जापान (C) नीदरलैण्डस (D) आस्ट्रिया
Ans : (C)

10. ‘मक्का कहाँ है?
(A) सीरिया (B) ईरान (C) इराक (D) सऊदी अरब
Ans : (D)

11. निम्न देशों में से किस एक का प्रति व्यक्ति GDP  न्यूनतम है?
(A) चीन (B) भारत (C) इंडोनेशिया (D) श्रीलंका
Ans : (B)

12. ईस्ट तिमोर पर निम्नलिखित में से किस देश ने शासन किया?
(A) इण्डोनेशिया (B) आस्ट्रेलिया (C) मलेशिया (D) फिलीपीन्स
Ans : (A)

13. निम्नलिखित में से किस देश का संसद (पार्लियामेंट) नेस्सेट कहलाता है?
(A) नॉर्वे (B) स्वीडन (C) इजराइल (D) स्पेन
Ans : (C)

14. निम्न देशों में किस एक में विश्व में अधिकतम आयु सम्भावित है?
(A) कनाडा (B) जर्मनी (C) जापान (D) नॉर्वे
Ans : (C)

15. निम्न देशों में से किस एक की मुद्रा रुपया है?
(A) भूटान (B) मलेशिया (C) मालदीव (D) सेशिलीज
Ans : (D)

16. सबसे अधिक घना आबाद सार्क देश है–
(A) भारत (B) पाकिस्तान (C) श्रीलंका (D) बांग्लादेश
Ans : (D)

17. किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना?
(A) 1989 (B) 1990 (C) 1991 (D) 1992
Ans : (C)

18. निम्नलिखित में से कौन–सी एक, बाल्टिक राष्ट्र नहीं है?
(A) लाटविया (B) स्लोवाकिया (C) लिथुआनिया (D) एस्टोनिया
Ans : (B)

19. झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है–
(A) आस्ट्रिया (B) फ्रांस (C) इटली (D) स्पेन
Ans : (C)
1. बालिआरिक द्वीप समूह कहाँ स्थित हैं?
(A) भूमध्य सागर (B) काला सागर (C) बाल्टिक सागर (D) उत्तरी सागर
Ans : (A)

2. निम्नलिखित देशों में कौन–सा लिथुआनिया का सीमावर्ती नहीं है?
(A) पोलैण्ड (B) यूक्रेन (C) बेलारूस (D) लाटविया
Ans : (B)

3. निम्नलिखित देशों में से किस एक ने वर्ष 2020 तक सम्पूर्ण तेल स्वतन्त्र अर्थव्यवस्था का उच्चाकांक्षी लक्ष्य रखा है?
(A) कनाडा (B) संयुक्त राज्य अमेरिका (C) स्वीडन (D) आस्ट्रेलिया
Ans : (C)

4. कोर्टेस जेनेरेल्स, निम्नलिखित देशों में से किस एक की पार्लियामेंट है?
(A) नॉर्वे (B) स्पेन (C) स्वीडन (D) डेनमार्क
Ans : (B)

5. विश्व में सेल्युलर फोन की प्रमुख उत्पादक कम्पनी नोकिया का मूल निम्नलिखित देशों में से किस एक में है?
(A) जापान (B) स्वीडन (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) फिनलैण्ड
Ans : (D)

6. सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि (START) संधि किनके बीच  है?
(A) चीन व जापान (B) यूएसए व रूस (C) यूएसए व यूरोपीय संघ (D) चीन, भारत, यूएसए व रूस
Ans : (B)

7. निम्नलिखित देशों में से किस एक की राजभाषा स्पेनिश नहीं है?
(A) चिली (B) कोलम्बिया (C) कांगो गणराज्य (D) क्यूबा
Ans : (C)

8. निम्नलिखित नगरों में कौन–सा एक दिए गए देश की भूतपूर्व राजधानी नहीं रहा ?
(A) कराची (पाकिस्तान) (B) आकलैण्ड (न्यूजीलैण्ड) (C) क्योटो (जापान) (D) ब्रि​स्बेन (आस्ट्रेलिया)
Ans : (D)

9. निम्नलिखित देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है?
(A) म्यान्मार (B) इण्डोनेशिया (C) मॉरीशस (D) सिंगापुर
Ans : (D)

10. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक नॉर्डिक परिषद का सदस्य नहीं है?
(A) नॉर्वे (B) डेन्मार्क (C) आइसलैण्ड (D) यूनाइटेड किंगडम
Ans : (D)

11. प्रसिद्ध पेट्रोनास टिवन टावर्स कहाँ स्थित है?
(A) चीन (B) जापान (C) मलेशिया (D) इन्डोनेशिया
Ans : (C)

12. निम्नलिखित में से किस एक देश में होंशु द्वीप स्थित है?
(A) इंडोनेशिया (B) मलेशिया (C) जापान (D) दक्षिण कोरिया
Ans : (C)

13. निम्नलिखित में से किस एक द्वारा उत्तरी कोरिया तथा दक्षिणी कोरिया के बीच की सीमा चिन्हित है?
(A) 16वीं पैरेलल (B) 29वीं पैरेलल (C) 38वीं पैरेलल (D) 49वीं पैरेलल
Ans : (C)

14. तस्मानिया निम्नलिखित में से किस एक देश का भाग है?
(A) मलेशिया (B) इंडोनेशिया (C) आस्ट्रेलिया (D) थाईलैंड
Ans : (C)

15. निम्नलिखित नगरों में से किसमें दक्षिण अफ्रीका की पार्लियामेन्ट स्थित है?
(A) प्रिटोरिया (B) डरबन (C) जोहान्सबर्ग (D) केपटाउन
Ans : (A)

16. निम्नलिखित में से कौन पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(A) इजराइल (B) कुवैत (C) कतर (D) सऊदी अरब
Ans : (B)

17. कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है, वह है–
(A) न्यू साउथ वेल्स (B) नार्दर्न टेरीटरी (C) क्वींस लैंड (D) वेस्टर्न आस्ट्रेलिया
Ans : (D)

18. यू. एस. ए. का निम्नलिखित में से कौन–सा एक नगर सर्वाधिक दक्षिण की ओर अवस्थित है?
(A) डलास (B) सैन्फ्रांसिस्को (C) मियामी (D) लास एंजिलिस
Ans : (C)

19. हिंद महासागर के डिएगो गार्सिया द्वीप में निम्नलिखित में से किस एक देश का सैन्य अडडा है?
(A) फ्रांस (B) रूस (C) यू. के. (D) यू. एस. ए.
Ans : (D)

20. स्वतंत्र राष्ट्र मान्टेनेग्रो निम्नलिखित में से किस एक के विघटन के फलस्वरूप असितत्व में आया?
(A) बल्गारिया (B) चेकोस्लोवाकिया (C) रोमानिया (D) युगोस्लाविया
Ans : (D)

21. निम्नलिखित में से किस एक देश में शिशु मृत्यु (प्रति 1000 जीवित जन्म) सबसे अधिक है?
(A) श्रीलंका (B) चीन (C) भारत (D) वियतनाम
Ans : (C)

22. डेवोस, जहाँ विश्व आर्थिक फोरम का वार्षिक सम्मेलन आयोजित होता है, कहाँ स्थित है?
(A) फ्रांस (B) जर्मनी (C) स्विटजरलैण्ड (D) लक्जेमबर्ग
Ans : (C)

23. निम्नलिखित में से किस एक के साथ सर्वाधिक संख्या में स्थल सीमा वाले पड़ोसी देश हैं?
(A) ब्राजील (B) रूस (C) जर्मनी (D) जाम्बिया
Ans : (B)

24. ‘बोस्टन चाय पार्टी निम्नलिखित में से किसके सम्बन्धित है?
(A) फ्रांसीसी क्रान्ति (B) अमेरिकी क्रान्ति (C) इंग्लिश क्रान्ति (D) रूसी क्रान्ति
Ans : (B)

25. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक स्वतन्त्र राष्ट्रों के राज्यसंघ (CIS) का सदस्य नहीं है?
(A) आर्मेनिया (B) बेलारूस (C) एस्टोनिया (D) जार्जिया
Ans : (C)

26. निम्नलिखित देशों में से किनके बीच ऐतिहासिक मकदूनिया क्षेत्र की दावेदारी झगड़े की जड़ रही है?
(A) पुर्तगाल (B) बुल्गारिया तथा यूनान (C) रोमानिया और बुल्गारिया (D) पुर्तगाल तथा यूनान
Ans : (B)

27. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक नॉर्डिक परिषद का सदस्य नहीं है?
(A) नॉर्वे (B) डेनमार्क (C) आइसलैण्ड (D) यूनाइटेड किंगडम
Ans : (D)

28. निम्नलिखित नगरों में से कौन–सा एक भूमध्यरेखा के सर्वाधिक निकट है?
(A) कोलम्बो (B) जकार्ता (C) मनीला (D) सिंगापुर
Ans : (D)

29. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा अवस्थित है?
(A) बाल्टिक सागर (B) भूमध्य सागर (C) काला सागर (D) उत्तरी सागर
Ans : (B)

30. निम्नलिखित में से किस एक में विश्व की वृहत्तम पशुधन समष्टि है?
(A) ब्राजील (B) चीन (C) भारत (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans : (C)

31. निम्नलिखित देशों में से किस एक में कुल जनन दर अधिकतम है?
(A) भारत (B) पाकिस्तान (C) नेपाल (D) बांग्लादेश
Ans : (B)

32. निम्नलिखित में से कौन–सा शहर किसी देश की राजधानी है?
(A) केनबरा (B) सिडनी (C) वेलिंगटन (D) रियाद
Ans : (B)

33. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक शाही राज्य (किंगडम) है?
(A) मिस्र (B) लेबनान (C) थाइलैण्ड (D) वियतनाम
Ans : (C)

34. निम्नलिखित नगरों में से किस एक में से हुयांगपू नदी बहती है?
(A) बीजिंग (B) हो. ची मिन्ह नगर (C) शंघाई (D) मनीला
Ans : (C)

35. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा शाहीराज्य (किंगडम) है?
(A) मिस्त्र (B) लेबनान (C) थाईलैण्ड (D) वियतनाम
Ans : (C)

36. निम्नलिखित देशों में कौन–सा बाल्टिक देश नहीं है?
(A) बेलारूस (B) एस्टोनिया (C) लैटविया (D) लिथूएनिया
Ans : (A)

37. निम्नलिखित देशों में से सबसे पहले औधोगिक क्रान्ति कहाँ हुई?
(A) फ्रांस (B) रूस (C) जापान (D) ग्रेट ब्रिटेन
Ans : (D)

38. सन सिटी अवस्थित है–
(A) इटली में (B) जापान में (C) मेक्सिको में (D) दक्षिण अफ्रीका में
Ans : (D)

39. निम्नलिखित में से कौन–सा देश अफ्रीका महाद्वीप में नहीं है?
(A) टोगा (B) सिएरा लियॉन (C) कोस्टारिका (D) मॉरिटेनिया
Ans : (C)

40. अमेरिका के इतिहास में 4 जुलाई, 1776 के महत्त्वपूर्ण होने का क्या कारण है?
(A) दासता का उन्मूलन (B) संविधान का अंगीकरण
(C) अमेरिकी स्वतन्त्रता युद्ध का अन्त (D) स्वतन्त्रता की घोषणा
Ans : (D)

41. आईएईए के अनुसार कोई भी व्यक्ति साल में कितने रेडिएशन के संपर्क में आता है तो उसे कैंसर का खतरा हो जाता है। - सालभर में 100 मिलिसीवर्ट

42. राजस्थान में सबसे लंबी पगड़ी बनाने का रिकार्ड है? -जोधपुर के एमडी रंगरेज के नाम। इन्होंने 450 मीटर लंबी पगड़ी बनाई।

43. किस भारतीय साहित्यकार को रूस का पुश्किन पुरस्कार देने की घोषणा हुई है? - आलोक श्रीवास्तव को उनकी पुस्कर आमीन के लिए।

44. कांग्रेस के 125 वर्ष पूरे होने पर कौनसी पुस्तक का प्रकाशन किया गया ? -कांग्रेस एंड द मेकिंग ऑफ द इंडियन नेशन

45. सचिन तेंडुलकर ने 50वां शतक किस देश के खिलाफ बनाया ? - दक्षिण अफ्रीका

46. भारतीय रेल का विश्व में कौनसा स्थान है। - चौथा

47. खाना बनाने वाली एलपीजी गैस में किसका मिश्रण होता है। - प्रोपेन, ब्यूटेन और पेंटेन

48. पीतल में कौनसी धातुओं का मिश्रण होता है। - जस्ता व तांबा

49. कांसा में किस धातु का मिश्रण होता है। - टिन व तांबा

50. स्टेनलेस स्टील में मिश्रण होता है। - लोहा, क्रोमियम, कार्बन व निकिल

Subscribe Us

BTemplates.com

Categories

merealfaz12. Powered by Blogger.

Ad Code

Responsive Advertisement

में शायर ना होता तो। दीवाना होता में ओर मेरी तन्हाई अक्सर ये बाते करते है

September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today

September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today   Recently Prime Minister Narendra Modi has launched   ' Global Biofuel Alliance' . हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस’ लॉन्च किया है। Recently, ' African Union' got permanent membership in the G20 conference.  हाल ही में G20 सम्मेलन में ‘ अफ्रीकी यूनियन’ को स्थायी सदस्यता मिली है।  Recently, the country 'Switzerland' has won the title of the best country in the world for the second consecutive time. हाल ही में ‘स्विट्जरलैंड’ देश ने लगातार दूसरी बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ देश का खिताब जीता है। Recently Udhampur Railway Station will be renamed as 'Shaheed Captain Tushar Mahajan Railway Station '. हाल ही में उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन ‘ रखा जाएगा। Recently 'North East India Festival' will be organized in Italy. हाल ही में इटली देश में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ आयोजित किया जाएगा। Recently Bhutan country has l...

कुल पेज दृश्य

यह ब्लॉग खोजें

Subscribe Us

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe Us

Ad Space

Responsive Advertisement

Labels

Labels

Followers

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings
image

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings
image

Labels

BTemplates.com

Ads

BTemplates.com

लडक़ी कैसे पटाये।

Facebook

अनमोल वचन

All topic gk

Popular Posts