राजस्थान gk
1. ऐसा कौन-सी पक्षी हैं, जो अपने साथी के वियोग में अपने प्राण त्याग देता हैं?— सारस
2. कौन ऐसा पक्षी है, जिसका सिर आगे रहते हुए भी पीछे देख सकता है?— बत्तख
3. विश्व में सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन है?— किगेट ( 1 घंटे में 48 किमी )
  राजस्थान के जोधपुर के आखेट निषिद्ध क्षैत्र
        TRICK  ➨ “गुडें की डोलो साज मे फिट है” ➨

►-गु -गुढा बिश्नोई {चिकांरा, काला हिरण, भेडिया}
►-डें – डेचूं {चिकांरा, मरू लोमड़ी}
►-की – #
►-डो – डोली {काला हिरण, चिकांरा}
►-लो – लोहावट {चिकांरा, मरू लोमडी}
►-सा – साथीन {कालाहिरण, चिकांरा}
►-ज – जम्बेश्वरजी {चिकांरा, मरूलोमड़ी
►-मेँ – #
►-फिट – फिटकाशनी {चिकांरा, काला हिरण}
►-हैँ – #
1 राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है
भरतपुर      
 अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गये लिंक को दबाये
👌 राजस्थान के जोधपुर के आखेट निषिद्ध क्षैत्र
2 महुआ के पेङ पाये जाते है
अदयपुर व चितोड़
👌 राजस्थान के मन्दिर कौन कौन से है उनके नाम
3 राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा
1956 वि स
👌 सामान्य ज्ञान
4 राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है
दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व
5 राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है
1722 मीटर
6 राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है
जोधपुर को
7 राजस्‍थान की आकति है
विषमकोण चतुर्भुज
8 राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है
जैसलमेर
9 राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है
5920 किमी
10 राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है
धौलपुर
11 राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है
रोहिङा
12 राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है
दक्षिणी
13 जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है
बॉसवाङा
14 राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैंा
जैसलमेर, बाडमेर
15 राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
दक्षिणी-पूर्वी
16 राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्‍या किस जिले में है
जयपुर
17 राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है
धौलपुर
18 उङिया पठार किस जिले में स्थित है
सिरोही
19 राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है
शंकुधारी वन
20 राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी है
लगभग दो-तिहाई
21 राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प
पीवणा सर्प
22 राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पतिरहित क्षेत्र
समगॉव (जैसलमेर)
23 राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
श्रीगंगानगर
24 राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है
17 गुना बङा है
25 राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम
रेडक्लिफ रेखा
26 कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है
डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
27 राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला
जयपुर
28 थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है
58 प्रतिशत
29 राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है
धोरे
30 राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है
आकलगॉव (जैसलमेर) 
राजस्थान में कैसे कैसे मंदिर

१. सोरसन (बारां) का ब्रह्माणी माता का मंदिर- यहाँ देवी की पीठ का श्रृंगार होता है. पीठ की ही पूजा होती है !

२. चाकसू(जयपुर) का शीतला माता का मंदिर- खंडित मूर्ती की पूजा समान्यतया नहीं होती है, पर शीतला माता(चेचक की देवी) की पूजा खंडित रूप में होती है !

३. बीकानेर का हेराम्ब का मंदिर- आपने गणेश जी को चूहों की सवारी करते देखा होगा पर यहाँ वे सिंह की सवारी करते हैं !

४. रणथम्भोर( सवाई माधोपुर) का गणेश मंदिर- शिवजी के तीसरे नेत्र से तो हम परिचित हैं लेकिन यहाँ गणेश जी त्रिनेत्र हैं ! उनकी भी तीसरी आँख है.

५. चांदखेडी (झालावाड) का जैन मंदिर- मंदिर भी कभी नकली होता है ? यहाँ प्रथम तल पर महावीर भगवान् का नकली मंदिर है, जिसमें दुश्मनों के डर से प्राण प्रतिष्ठा नहीं की गई. असली मंदिर जमीन के भीतर है !

६. रणकपुर का जैन मंदिर- इस मंदिर के 1444 खम्भों की कारीगरी शानदार है. कमाल यह है कि किसी भी खम्भे पर किया गया काम अन्य खम्भे के काम से नहीं मिलता ! और दूसरा कमाल यह कि इतने खम्भों के जंगल में भी आप कहीं से भी ऋषभ देव जी के दर्शन कर सकते हैं, कोई खम्भा बीच में नहीं आएगा.

७. गोगामेडी( हनुमानगढ़) का गोगाजी का मंदिर- यहाँ के पुजारी मुस्लिम हैं ! कमाल है कि उनको अभी तक काफिर नहीं कहा गया और न ही फतवा जारी हुआ है !

८. नाथद्वारा का श्रीनाथ जी का मंदिर - चौंक जायेंगे. श्रीनाथ जी का श्रृंगार जो विख्यात है, कौन करता है ? एक मुस्लिम परिवार करता है ! पीढ़ियों से. कहते हैं कि इनके पूर्वज श्रीनाथजी की मूर्ति के साथ ही आये थे.

९. मेड़ता का चारभुजा मंदिर - सदियों से सुबह का पहला भोग यहाँ के एक मोची परिवार का लगता है ! ऊंच नीच क्या होती है ?

१०. डूंगरपुर का देव सोमनाथ मंदिर- बाहरवीं शताब्दी के इस अद्भुत मंदिर में पत्थरों को जोड़ने के लिए सीमेंट या गारे का उपयोग नहीं किया गया है ! केवल पत्थर को पत्थर में फंसाया गया है.

११. बिलाडा(जोधपुर) की आईजी की दरगाह - नहीं जनाब, यह दरगाह नहीं है ! यह आईजी का मंदिर है, जो बाबा रामदेव की शिष्या थीं और सीरवियों की कुलदेवी हैं
भारत के सभी प्रधानमंत्री के नाम क्रमानुसार (Trick)
भारत केभारत के सभी प्रधानमंत्री के नाम क्रमानुसार (Trick)
भारत के सभी प्रधानमंत्री क्रमानुसार

भारत में अभी तक सोलह प्रधानमंत्री का चयन हो चूका है। अक्सर हमें प्रतियोगिता परीक्षा में इस बारे में प्रश्न पूछे जाते है तो आज हम इस के बारे में सीखेंगे। भारत में सर्वाधिक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु थे। उनका कार्यकाल 15 अगस्त सन 1947 से  सन1964 तक रहा और वो भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भी कहलाये। उसी के साथ सबसे कम दिनों तक प्रधानमंत्री रहे वो है गुलजारीलाल नंदा वो 13 दिनों तक रहे गुलजारीलाल नंदा दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे । सभी प्रधानमंत्री क्रमानुसार

भारत में अभी तक सोलह प्रधानमंत्री का चयन हो चूका है। अक्सर हमें प्रतियोगिता परीक्षा में इस बारे में प्रश्न पूछे जाते है तो आज हम इस के बारे में सीखेंगे। भारत में सर्वाधिक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु थे। उनका कार्यकाल 15 अगस्त सन 1947 से  सन1964 तक रहा और वो भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भी कहलाये। उसी के साथ सबसे कम दिनों तक प्रधानमंत्री रहे वो है गुलजारीलाल नंदा वो 13 दिनों तक रहे गुलजारीलाल नंदा दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे ।
सामान्य ज्ञान : अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 1. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू हुई।  -कोलकाता,1984 में
 2. दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहां है।  -अमेरिका के यनोस्टोन प्रांत के नेशनल पार्क में
3. पहली बार रेडियो कार्यक्रम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया।  - 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब द्वारा
 4. सद्दाम हुसैन द्वारा लिखा गया प्रेम कथा आधारित उपन्यास है। - जबीबा एंड द किंग
 5. लेनिन का शव 86 साल से कहां सुरक्षित है। -मॉस्को के म्यूजियम में
6. वर्ष 2011 में ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। -बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स
7. राजस्थान में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है। - बालिका सशक्तिकरण से
8. राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया।  - जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन
 9. वर्ष 2011 फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री घोषित किया गया है। - शाहरुख खान व काजोल
 10. भारतीय संविधान में कुल अनुच्छेद हैं। - 395
11. शेखावाटी के गांधी किसे कहा जाता है। - बद्रीनारायण सोढाणी को
12. लीलटांस पुरस्तक के रचयिता हैं। - कन्हैया लाल सेठिया
13. ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है।  - गोरबंद
14. राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है। - किराडू का मंदिर (बाडमेर)
15. राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है। - घूमर
16. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपते हैं। - उपराष्ट्रपति को
17. राज्य सभा का पदेन सभापति कौन होता है।  - उपराष्ट्रपति
18. वर्तमान में भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार हैं। -छह
19. दुनिया का सबसे बड़ा रेल जंक्शन कहां है। - शिकागो
20. करमा कग्यू बौद्ध पंथ के मुखिया व सत्रहवें करमापा कौन हैं। - उग्येन त्रिनले दोरजे
सामान्य ज्ञान : अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 1. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू हुई।  -कोलकाता,1984 में
 2. दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहां है।  -अमेरिका के यनोस्टोन प्रांत के नेशनल पार्क में
3. पहली बार रेडियो कार्यक्रम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया।  - 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब द्वारा
 4. सद्दाम हुसैन द्वारा लिखा गया प्रेम कथा आधारित उपन्यास है। - जबीबा एंड द किंग
 5. लेनिन का शव 86 साल से कहां सुरक्षित है। -मॉस्को के म्यूजियम में
6. वर्ष 2011 में ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। -बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स
7. राजस्थान में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है। - बालिका सशक्तिकरण से
8. राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया।  - जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन
 9. वर्ष 2011 फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री घोषित किया गया है। - शाहरुख खान व काजोल
 10. भारतीय संविधान में कुल अनुच्छेद हैं। - 395
11. शेखावाटी के गांधी किसे कहा जाता है। - बद्रीनारायण सोढाणी को
12. लीलटांस पुरस्तक के रचयिता हैं। - कन्हैया लाल सेठिया
13. ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है।  - गोरबंद
14. राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है। - किराडू का मंदिर (बाडमेर)
15. राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है। - घूमर
16. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपते हैं। - उपराष्ट्रपति को
17. राज्य सभा का पदेन सभापति कौन होता है।  - उपराष्ट्रपति
18. वर्तमान में भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार हैं। -छह
19. दुनिया का सबसे बड़ा रेल जंक्शन कहां है। - शिकागो
20. करमा कग्यू बौद्ध पंथ के मुखिया व सत्रहवें करमापा कौन हैं। - उग्येन त्रिनले दोरजे
सामान्य ज्ञान : अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 1. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू हुई।  -कोलकाता,1984 में
 2. दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहां है।  -अमेरिका के यनोस्टोन प्रांत के नेशनल पार्क में
3. पहली बार रेडियो कार्यक्रम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया।  - 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब द्वारा
 4. सद्दाम हुसैन द्वारा लिखा गया प्रेम कथा आधारित उपन्यास है। - जबीबा एंड द किंग
 5. लेनिन का शव 86 साल से कहां सुरक्षित है। -मॉस्को के म्यूजियम में
6. वर्ष 2011 में ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। -बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स
7. राजस्थान में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है। - बालिका सशक्तिकरण से
8. राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया।  - जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन
 9. वर्ष 2011 फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री घोषित किया गया है। - शाहरुख खान व काजोल
 10. भारतीय संविधान में कुल अनुच्छेद हैं। - 395
11. शेखावाटी के गांधी किसे कहा जाता है। - बद्रीनारायण सोढाणी को
12. लीलटांस पुरस्तक के रचयिता हैं। - कन्हैया लाल सेठिया
13. ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है।  - गोरबंद
14. राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है। - किराडू का मंदिर (बाडमेर)
15. राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है। - घूमर
16. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपते हैं। - उपराष्ट्रपति को
17. राज्य सभा का पदेन सभापति कौन होता है।  - उपराष्ट्रपति
18. वर्तमान में भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार हैं। -छह
19. दुनिया का सबसे बड़ा रेल जंक्शन कहां है। - शिकागो
20. करमा कग्यू बौद्ध पंथ के मुखिया व सत्रहवें करमापा कौन हैं। - उग्येन त्रिनले दोरजे
21. हांगकांग स्थित पॉलिटिकल एंड इकोनोमिक रिस्क कंसल्टेंसी लिमिटेड द्वारा हाल ही जारी भ्रष्ट्र देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर है। -चार
22. भारत ने अब तक कितने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले हैं। - पांच
23. राजस्थान में किस जगह बाघ संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। - जयपुर के शाहपुरा में
24. किस लेखक ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद किताब लिखी है। - जोसेफ लेलीवेंड
 25. राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है। - जयपुर के जल महल को
सामान्य ज्ञान : अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 1. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू हुई।  -कोलकाता,1984 में
 2. दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहां है।  -अमेरिका के यनोस्टोन प्रांत के नेशनल पार्क में
3. पहली बार रेडियो कार्यक्रम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया।  - 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब द्वारा
 4. सद्दाम हुसैन द्वारा लिखा गया प्रेम कथा आधारित उपन्यास है। - जबीबा एंड द किंग
 5. लेनिन का शव 86 साल से कहां सुरक्षित है। -मॉस्को के म्यूजियम में
6. वर्ष 2011 में ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। -बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स
7. राजस्थान में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है। - बालिका सशक्तिकरण से
8. राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया।  - जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन
 9. वर्ष 2011 फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री घोषित किया गया है। - शाहरुख खान व काजोल
 10. भारतीय संविधान में कुल अनुच्छेद हैं। - 395
11. शेखावाटी के गांधी किसे कहा जाता है। - बद्रीनारायण सोढाणी को
12. लीलटांस पुरस्तक के रचयिता हैं। - कन्हैया लाल सेठिया
13. ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है।  - गोरबंद
14. राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है। - किराडू का मंदिर (बाडमेर)
15. राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है। - घूमर
16. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपते हैं। - उपराष्ट्रपति को
17. राज्य सभा का पदेन सभापति कौन होता है।  - उपराष्ट्रपति
18. वर्तमान में भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार हैं। -छह
19. दुनिया का सबसे बड़ा रेल जंक्शन कहां है। - शिकागो
20. करमा कग्यू बौद्ध पंथ के मुखिया व सत्रहवें करमापा कौन हैं। - उग्येन त्रिनले दोरजे
21. हांगकांग स्थित पॉलिटिकल एंड इकोनोमिक रिस्क कंसल्टेंसी लिमिटेड द्वारा हाल ही जारी भ्रष्ट्र देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर है। -चार
22. भारत ने अब तक कितने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले हैं। - पांच
23. राजस्थान में किस जगह बाघ संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। - जयपुर के शाहपुरा में
24. किस लेखक ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद किताब लिखी है। - जोसेफ लेलीवेंड
 25. राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है। - जयपुर के जल महल को


* आयुर्वेद ने शिलाजीत को बहुत लाभकारी औषधि है।अच्छा स्वास्थ्य हमारी मूल आवश्यकता है और शिलाजीत एक ऐसी ही औषधि जो स्वस्थ रहने में हमारी मदद करती है।

* यह पत्थर की शिलाओं में ही पैदा होता है इसलिए इसे शिलाजीत कहा जाता है। गर्मी के दिनों में सूर्य की तेज किरणों से पर्वत की शिलाओं से लाख की तरह पिघल कर यह बाहर निकल आता है। यह चार प्रकार का होता है।





रजत, स्वर्ण, लौह तथा ताम्र शिलाजीत।

* प्रत्येक प्रकार की शिलाजीत के गुण अथवा लाभ अलग-अलग हैं। रजत शिलाजीत का स्वाद चरपरा होता है। यह पित्त तथा कफ के विकारों को दूर करता है। स्वर्ण शिलाजीत मधुर, कसैला और कड़वा होता है जो बात और पित्तजनित व्याधियों का शमन करता है। लौह शिलाजीत कड़वा तथा सौम्य होता है। ताम्र शिलाजीत का स्वाद तीखा होता है। कफ जन्य रोगों के इलाज के लिए यह आदर्श है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है।

* भारतीय जड़ी-बूटियों में शिलाजीत का एक विशिष्ट स्थान है। आयुर्वेद ने शिलाजीत की बहुत प्रशंसा की है और इसकी गुणवत्ता को प्रतिष्ठित किया है। आयुर्वेद के बलपुष्टिकारक, ओजवर्द्धक, दौर्बल्यनाशक एवं धातु पौष्टिक अधिकांश नुस्खों में शिलाजीत का प्रयोग किया जाता है।

* इसकी एक बहुत बड़ी विशेषता यह है कि यह सिर्फ रोग ग्रस्त का रोग दूर करने के लिए ही उपयोगी नहीं है, बल्कि स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी उपयोगी है। इसे यौन दौर्बल्य यानी नपुंसकता से पीड़ित विवाहित व्यक्ति ही नहीं, अविवाहित युवक भी सेवन कर सकता है।
विशेषकर मधुमेह, धातु क्षीणता, बहुमूत्र, स्वप्नदोष, सब प्रकार के प्रमेह, यौन दौर्बल्य यानी नपुंसकता, शरीर की निर्बलता, वृद्धावस्था की निर्बलता आदि व्याधियों को दूर करने के लिए शिलाजीत उत्तम गुणकारी सिद्ध होती है।


* ऐसा कोई साध्य रोग नहीं है, जिसे उचित समय पर, उचित योगों के साथ विधिपूर्वक किया गया शिलाजीत का प्रयोग नष्ट न कर सके। शिलाजीत सब प्रकार की व्याधियों को नष्ट करने के लिए प्रसिद्ध है।

* स्वप्नदोष से ज्यादातर तो अविवाहित युवक ही पीड़ित पाए जाते हैं पर विवाहित पुरुष भी इससे अछूते नहीं हैं-

* शुद्ध शिलाजीत 25 ग्राम, लौहभस्म 10 ग्राम, केशर 2 ग्राम, अम्बर 2 ग्राम, सबको मिलाकर खरल में खूब घुटाई करके महीन कर लें और 1-1 रत्ती की गोलियां बना लें। एक गोली सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करने से स्वप्नदोष होना तो बंद होता ही है, साथ ही पाचनशक्ति, स्मरण शक्ति और शारीरिक शक्ति में भी वृद्धि होती है, इसलिए यह प्रयोग छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी है।

* शिलाजीत और बंगभस्म 20-20 ग्राम, लौहभस्म 10 ग्राम और अभ्रक भस्म 5 ग्राम, सबको मिलाकर खरल में घुटाई करके मिला लें और 2-2 रत्ती की गोलियां बना लें। सुबह-शाम एक-एक गोली दूध के साथ सेवन करने से स्वप्नदोष होना बंद होता है और शरीर में बलपुष्टि आती है। यदि शीघ्रपतन के रोगी विवाहित पुरुष इसे सेवन करें तो उनकी यह व्याधि नष्ट होती है। खटाई और खट्टे पदार्थों का सेवन बंद करके इन दोनों में से कोई एक नुस्खा कम से कम 60 दिन तक सेवन करना चाहिए।

लाभ-:-
<<>>

* शिलाजीत कफ, चर्बी, मधुमेह, श्वास, मिर्गी, बवासीर उन्माद, सूजन, कोढ़, पथरी, पेट के कीड़े तथा कई अन्य रोगों को नष्ट करने में सहायक होता है। यह जरूरी नहीं है कि शिलाजीत का सेवन तभी किया जाए जब कोई बीमारी हो स्वस्थ मनुष्य भी इसका सेवन कर सकता है। इससे शरीर पुष्ट होता है और बल मिलता है।ये बहुत ही लाभ कारी शिध् है

* आपको शिलाजीत अगर  न हो तब आप पतंजलि चिकित्सालय का उपयोग करे..!

About Us-

आज के बदलते परिवेश में रोगों की अधिकता बढती ही जा रही है ये गहन विषय है आप कभी-कभी छोटी-छोटी बीमारियों से घिर जाते है जिनका इलाज आप अपने घर पे कर सकते है लेकिन जानकारी के अभाव में आप को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है -हमारी वेबसाईट ने आपके लिए ऋषियों -मुनियों द्वारा बताये गए एवं चिकित्सक द्वारा उपलब्ध ज्ञान और अनुभवों का समावेश किया है -

आप अपने रोगों के बारे में हमें बता सकते है 
मल्टीमीडिया मोबाइल फोन रिपेयरिंग - Memory Card faults problems solution
मल्टीमीडिया (मैमोरी) कार्ड की खराबियाँ और Solution
Memory Card Faults and Solution in Hindi
मोबाइल फोन मे मैमोरी कार्ड Card Level का पार्टस होता है और यह मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर मैमोरी कार्ड कनेक्टर से जुड़ा होता है । मैमोरी कार्ड सॉकेट के पास ही मैमोरी कार्ड IC जिसे मल्टीमिडिया कार्ड IC भी कहते है लगी रहती है अलग अलग मोबाइल फोन अलग अलग क्षमता तक की मैमोरी कार्ड को सपोर्ट करते है जैसे- 512 MB, 1GB, 2GB, 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB आदि ।

Mobile Repairing Course- Memory Card Faults and Solution in Hindi
मैमोरी कार्ड पर आपको कॉपर से बनी आठ पिनें खींची हुई दिखाई देती है जो मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगे मैमोरी कार्ड सॉकेट के आठ पिनस से कनेक्ट होती है । मैमोरी कार्ड डाइनलोड़ करते समय उसकी क्षमता से थोड़ा खाली रखे । मोबाइल फोन में मैमोरी कार्ड से होने वाली खराबियाँ क्या होती है यह जानने से पहले मोबाइल कोई भी हो जैसे Acer, Adcom, Alcatel, Apple, Archos, Asus, BlackBerry, Celkon, Fly, Gionee, Google, HTC, Huawei, iBall, IBerry, Idea, Intex, Karbonn, Lava, Lemon, Lenovo, LG, Maxx Mobile, Micromax, Microsoft, Motorola, MTS, Nokia, Panasonic  Philips  Samsung,  Sony,  Spice, Swipe, Videocon, Xiaomi, Xolo,  ZTE व अदर मोबाइल फोन आदि की मैमोरी कार्ड की खराबियाँ और उन्हें ठीक करने का प्रोसेस क्या है ।
मोबाइल फोन में Network सिग्नल नही आने की सभी हार्डवेयर खराबियाँ ठीक करना
नेटवर्क(Network) की खराबियाँ 
Network Signal Faults and Solution in Hindi


मोबाइल फोन की PCB पर लगे एन्टिना स्वीच व एन्टिना मोबाइल को कॉल करने के लिये टॉवर से सिग्नल कैच कर देते है टॉवर से सिग्नल लेने व देने का कार्य करते हुये मोबाइल में नेटवर्क को बनाये रखते है। मोबाइल फोन की PCB पर कही तरह के एन्टिना हो सकते है-
1.मोबाइल फोन की PCB में इन बिल्ट एन्टिना(ताम्बे की प्लेट)
2. मोबाइल फोन की PCB पर एक्सटर्नल एन्टिना(ताम्बे का पाइप)
3. मोबाइल फोन की PCB पर लगा एन्टिना।



No Network in Mobile Phone Solution in Hindi On Mobi Tech Career

मोबाइल में नेटवर्क से ही हम हर रोज हजारो कि.मी. दुर अपनो से बाते कर पाते है अगर मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं आ रहा है तो मोबाइल किसी काम का नही रह जाता। मोबाइल के सिम नेटवर्क टॉवर के रैन्ज की एक सीमा होती है।

 मोबाइल में नेटवर्क से सम्बंधित होने वाली खराबियाँ-

मोबाइल में नेटवर्क की कई खराबियाँ आती है
  मोबाइल में नेटवर्क नही आना
  नेटवर्क आते-जाते रहना
  नेटवर्क कमजोर होना
  नेटवर्क नही पकड़ना


सभी मोबाइल Brands के मोबाइल फोन में नेटवर्क सिग्नल की सभी हार्डवेयर खराबियों को स्टेप से स्टेप ठीक करना सीखने के लियें Advance Mobile Phone Repairing Course ई-बुक को Download Now बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में तुरन्त डाउनलोड करें.

Download Now
मोबाइल में विभिन्न कार्य करने के लिये सिक्रेट कोड्स

IMEI number के लिये
*#06#

नोकिया मोबाइल  मोडल नंबर के लिये
*#0000#

नोकिया मोबाइल रिसेट के लिये
*#7780#

सॅमसंग मोबाइल रिसेट के लिये
*2767*3855#
*2767*7377#




मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स सीखें–
मोबाइल फोन कार्ड व चीप लेवल रिपेयरिंग –
सभी पार्टसो का हटाना व लगाना, जम्पर बनाना, PCB प्लेट वॉश करना.
SMD रिवर्क स्टेशन से पार्टस हटाना व लगाना


सॉल्डरिंग आयरन से पार्टस सोल्डर करना


बॉल IC रिबॉलिंग किट से बॉल IC बनाना
मोबाइल फोन के पुर्जे अलग करना



PCB प्लेट वॉश व हीट करना
जम्पर बनाना
IC को PCB पर हटाना व नया लगाना
छोटे पार्टसो को PCB पर हटाना व नया लगाना
कार्ट स्तर के पार्टसो को PCB पर हटाना व नया लगाना
किसी भी मोबाइल पार्टस को PCB पर सोल्डर करना
IC को रिहॉट करना
किसी भी पार्टस को हीट करना
अन्य कार्ड व चीप लेवल रिपेयरिंग



यहाँ तक सीखने के बाद अब आप मोबाइल फोन की किसी भी हार्डवेयर खराबी को ठीक करना सीख सकते है यानि अब मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग कोर्स आसानी से सीख सकते है. आप जितनी अधिक कार्ड व चीप लेवल मे रिपेयरिंग सीखेंगे उतनी ही हार्डवेयर खराबियाँ ठीक करना आसान हो जाती है.
पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग स्टेप से स्टेप हिन्दी में सीखने के लियें  -
 मोबाइल इम्पोर्टेन्ट आईसी होती है जिनका पूरा ध्यान रखना पड़ता है जेसे topic no 1  एन्टीना व एन्टिना पॉइंट (Antenna andएन्टीना व एन्टिना पॉइंट (Antenna and Antenna Point)
एन्टिना स्वीच (Antenna Switch)
पॉवर आवृती ऑसीलेटर (PFO)
नेटवर्क आइ.सी. (Network IC/Hager/RF IC)
इनकमिंग कॉल्स फ्रिक्वेंसी फिल्टर (Receiving Section-RX)
आउटगॉइंग कॉल्स फ्रिक्वेंसी फिल्टर (Transmitting Section-TX)
वोल्टेज कंट्रोलर ऑसीलेटर (Voltage Controller Oscillator-VCO ) Antenna Point)
2 एन्टिना स्वीच (Antenna Switch)
3 पॉवर आवृती ऑसीलेटर (PFO)
4 नेटवर्क आइ.सी. (Network IC/Hager/RF IC)
5 इनकमिंग कॉल्स फ्रिक्वेंसी फिल्टर (Receiving Section-RX)
6 आउटगॉइंग कॉल्स फ्रिक्वेंसी फिल्टर (Transmitting Section-TX)
7 वोल्टेज कंट्रोलर ऑसीलेटर (Voltage Controller Oscillator-VCO )
Mobile Repair Tips in Hindi :                     आज के जमाने में मोबाइल  रिपेयरिंग का  कोर्स फ्री में कर सकते है।  मोबाइल आज हर एक की जरुरत बन चूका है।  इसलिए हर इंसान मोबाइल का इस्तेमाल करता है।  यहाँ आपको मोबाइल से सम्बंधित हर तरह की जानकारी मिलेगी।                                                                hindi mobile repairing a 2 z problem solution 
Mobile ki Battery ki Life Badane ke 15 Tarikee – Jarur Dekhe ek Baar (Mobile Battery Saving Tips Hindi)

Aaj ke Time me Samrt phone ne Sabki Duniya badal di h. sabke pocket me aaj koi smart phone jarur millta h. par internet ka jayda use ke vajah se mobile ki battery problom ho jaati h or hame jaydatar apne mobile ki battery ki tention rahti h kyoki usse saare din chalana padta h.
aaj me aapko kuch aise tarike batana cahta hu jin ki sahayta se aap apni battery life double toh nahi par kaafi had tak bada jarur loge




mobile battery saving tips

mobile ki battery ko save karne ke tarike

apne mobile ko baar baar charz me na lagaye. mobile charz tabhi karen jub mobile battery 10% se kum ho jaaye.
har month me kam se kam 2 bar apne mobile ki battery ko fully discharz hone de.
apne mobile faaltu ki aaps jo kaam na aaye unhe delete ya uninstaal kar de.
hamesha Original mobile charzer se hi apne mobile ko charz karen.
mobile ki brightness hamesha low rakhe.
mobile ke display ka time out 15 sec ya iss se bhi kam rakhe.
kabhi bhi HD Pictures ko Apna wallpaper na lagaye kyoki uss se mobile ram use jayda karta h jiss se mobile battery bhi jayda use karta h.
jab apke mobile ka bluetooth or wifi use na aa rahe ho toh unhe off rakheyn.
janha signal na ho vanha airplane mode on kar le.
agar mobile data use na aa raha ho toh data off karde kyoki uss se bhi mobile ki battery using jayda hoti h.
jo aaps kabhi kabhi hi kaam aaye unke notifications off hi rakhe.
battery save karne ke liye mobile location services ko off rakhe
janha internet use karna ho agar vanha wifi available toh WIFI hi USe akre kyoki WIFI kam battery use karta h bajay Mobile data ke.
kabhi bhi mobile ko full memory me na rakhe kam se kam 10% space khali rakhe.
agar mobile hang ho raha h toh usse ek baar restore kar deve.
………. agar aap in sab tips ka use karoge toh i am shyor aapki battery life jarur bad jaayegi
Mobile se abhipraye hai, band mobile me bettery lagakar switch on karne par mobile koi karya nahi karta hai. Aapka mobile kisi bhi mobile company ka ho. Aaiye jane Mobile Repair Kaise Kare Samasya Aur Samadhaan.

Mobile Repair Kaise Kare
Band mobile ki kharabi band mobile ki kharabi ki pehchaan kaise kare?

Mobile Repair Kaise Kare.

Band pade mobile me full charge battery lagaye.
Mobile ko switch on kare.
Jitni baar switch on karna chahte hai kare.
Yadi mobile kai koshishon ke bavjud on nahi hota hai to ab mobile set ko khole.
यह मेरी पहली ब्लॉग है

मुझे उमीद है आप को पसंद आएगी

Subscribe Us

BTemplates.com

Categories

merealfaz12. Powered by Blogger.

Ad Code

Responsive Advertisement

में शायर ना होता तो। दीवाना होता में ओर मेरी तन्हाई अक्सर ये बाते करते है

September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today

September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today   Recently Prime Minister Narendra Modi has launched   ' Global Biofuel Alliance' . हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस’ लॉन्च किया है। Recently, ' African Union' got permanent membership in the G20 conference.  हाल ही में G20 सम्मेलन में ‘ अफ्रीकी यूनियन’ को स्थायी सदस्यता मिली है।  Recently, the country 'Switzerland' has won the title of the best country in the world for the second consecutive time. हाल ही में ‘स्विट्जरलैंड’ देश ने लगातार दूसरी बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ देश का खिताब जीता है। Recently Udhampur Railway Station will be renamed as 'Shaheed Captain Tushar Mahajan Railway Station '. हाल ही में उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन ‘ रखा जाएगा। Recently 'North East India Festival' will be organized in Italy. हाल ही में इटली देश में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ आयोजित किया जाएगा। Recently Bhutan country has l...

कुल पेज दृश्य

यह ब्लॉग खोजें

Subscribe Us

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe Us

Ad Space

Responsive Advertisement

Labels

Labels

Followers

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings
image

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings
image

Labels

BTemplates.com

Ads

BTemplates.com

लडक़ी कैसे पटाये।

Facebook

अनमोल वचन

All topic gk

Popular Posts