(1)किसी भी धातु का पाकृतिक योगिक जिससे धातु लाभदायक विधि से प्राप्त की जाने वाली को क्या कहते हैं।
Ans-अयस्क
(2)विधुत शोधन में अशुद्ध धातु क्या है।
Ans-एनोड
(3)अयस्कों से अपद्रव्यों को पृथक करने के लिए मिलाया जाने वाला प्रदार्थ कोनसा है।
Ans-फ्लक्स
(4)वह प्रक्रिया जिसमे अयस्क को वायु की उपस्थिति में उसके गलनांक से कम ताप पर गर्म करने वाला क्या कहलाता है।
Ans-भर्जन
(5)कार्बन का सर्वाधिक क्रियाशील रूप क्या है।
Ans-चारकोल
(6)नाइट्रिक अम्ल की कार्बन के साथ अभिक्रिया पर कोनसी गैस उत्पन्न होती हैं।
Ans-नाइट्रस ऑक्साइड
(7)मैग्नीशियम नाइट्राइड के जल उपघटन का उत्पाद होता हैं।
Ans-अमोनिया
(8)कार्बन का अक्रिय रूप है।
Ans-हीरा
(9)कार्बन का क्रिस्टलीय अपररूप हैं।
Ans-फुलरीन
(10)वायुमण्डल में सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गेस कोनसी है।
Ans-ओजोन
(11)अपमार्जक क्या होता हैं।
Ans-संश्लेषित पदार्थ
(12)हिरे की सरचना होती हैं।
Ans-चतुष्फलकीय
(13)मेलेमिन जो कि प्लास्टिक का एक रुप है मुख्य रूप से प्रयुक्त होता है।
Ans-क्राकरी के निर्माण में

0 Comments:
Post a Comment