(1)रक्त में बिलीरुबिन की मात्रा बढ़ने पर रोग कोनसा होता हैं।
Ans-पीलिया
(2)एक असामान्य जन्मजात विकृति जिसमे ह्रदय बायीं ओर की बजाय दायीं ओर होता हैं।
Ans-डेक्ट्रोकाट्रीया
(3)ह्रदय की पेशियों में कम रक्तापूर्ति के कारण होता हैं।
Ans-एन्जाइना पेक्टोरिस
(4)जब धमनिया मोटी व कम लचीली हो जाती हैं तो इसे क्या कहते है।
Ans-आट्रीरीयोस्कलीरोसिस
(5)ह्रदय की आवाजों व मरमर्स को द्रश्य रूप में रिकॉर्ड करना क्या कहलाता है।
Ans-फोनोकाट्रीयोग्राफी(6)रक्ता धान की पद्दति के प्रेणता कौन थे।
Ans-जेम्स ब्लडेल
(7)आर,एच, कारक की खोज कौन से जन्तु पर की गई थी।
Ans-रिसर्च बन्दर पर
(8)सबसे छोटी कोशिका कोनसी हैं।
Ans-माइकोफ्लाजमा
(9)लाल रक्त कणिका का जीवन काल होता हैं।
Ans-120 दिन
(10)सदैव शुद्ध रुधिर परिसंचरण करती हैं।
Ans-धमनिया
(11)ब्रूनीय अवस्था मे RBC का निर्माण होता हैं।
Ans-यकृत व प्लीहा में
(12)लाल रंग कणिकाओं में नही पाया जाता हैं।
Ans-केन्द्रक
(13)मानव की धमनिया रक्त का संचरण करती हैं।
Ans-शुद्ध
(14)शरीर मे रुधिर परिसंचरण के बारे मैं बताने का श्रेय किसको हैं।
Ans-विलियम हार्वे
(15)शरीर मे रक्त का संग्रहण होता हैं।
Ans-फ़्लिहा में
(16)शरीर मे रक्त का निर्माण होता हैं।
Ans-अस्थि मज्जा
(17)कोनसा अंग रुधिर बैक कहलाता हैं।
Ans-फ़्लिहा
(18)स्तन धारियो में लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण होता हैं।
Ans-अस्थि मज्जा में
(19)मानव शरीर में एन्टीबॉडीज का निर्माण होता हैं।
Ans-लिम्फोसाइट्स में

0 Comments:
Post a Comment