Ans-Shift+Del
(2)फाइल कम्प्रेस करने के लिए XP किस फोल्डर का विकल्प उपलब्ध कराता है।
Ans-जिप्ड फोल्डर
(3)फोल्डर के अधीन एक फोल्डर को क्या कहते है।
Ans-सब फोल्डर
(4)डिस्क पर अपडनिय क्षेत्र को क्या कहते हैं।
Ans-बेड सेक्टर
(5)डाटा का व्यवस्थित रुप क्या है।
Ans-इंनफॉर्मेशन
(6)सॉफ्ट कॉपी का क्या अर्थ है।
Ans-जिसे देख सकते है
(7)हार्ड कॉपी का क्या अर्थ है।
Ans-जिसे देख व छू सकते है
(8)प्रोग्राम की पूर्व निर्धारित सेटिंग्स को क्या कहते है।
Ans-डिफ़ॉल्ट
(9)यू, पी, एस, को कम्प्यूटर से क्यों जोड़ा जाता हैं।
Ans-नियंत्रित विधुत प्रवाह के लिये
(10) मॉनिटर की स्क्रीन पर बिन्दु क्या कहलाता है।
Ans-पिक्सल

0 Comments:
Post a Comment