Ans-भारतीय जल सेना का विद्रोह 1946 ई. में बम्बई में हुआ।
(2)1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन की असफलता के दो कारण लिखिए।
Ans-(1) ब्रिटिश सरकार की दमनपूर्ण नीति, तथा(2)कुशल नेतृत्व का अभाव।
(3)मुस्लिम लीग की स्थापना कब और कहाँ हुई?
Ans-मुस्लिम लीग की स्थापना 30 दिसम्बर, 1906 ई. को ढाका में हुई थी ।
(4)लखनऊ समझौता कब व किसके बीच हुआ?उत्तर- लखनऊ समझौता कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग के बीच 1916 ई. में हुआ
(5)द्विराष्ट्र सिध्दांत का प्रतिपादन किसने किया था?
Ans-द्विराष्ट्र सिध्दांत का प्रतिपादन मुहम्मद अली जिन्ना ने किया था ।
(6)मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्यवाही कब और कहाँ शुरू की गई थी?
Ans-मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्यवाही 16 अगस्त, 1946 ई. को बंगाल में प्रारम्भ की गयीं थी।
(7)1919 के सुधार अधिनियम को किस नाम से जाना जाता हैं?
Ans- इस अधिनियम को मोण्टेग्यू- चेम्सफोर्ड अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है।
(8)द्वैध शासन प्रणाली कब और कितने प्रान्तों में प्रचलित हुई थी?
Ans- द्वैध शासन प्रणाली 1 अप्रैल,.1921 ई. को 8 प्रान्तों में लागू की गई थी।
(9)अन्तरिम सरकार कब व किसके नेतृत्व में बनाई गई थी?
Ans-अन्तरिम सरकार 2 सितम्बर, 1946 को जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में बनाई गयीं थी।
(10)भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित किया गया था?
Ans-भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 16 जुलाई, 1947 को पारित किया गया था।

0 Comments:
Post a Comment