Ans-ओक्सिकरण का
(2)चुने के पानी मे कार्बोन डाई आक्साइड गेस प्रवाहित करने पर यह दूधिया हो जाता हैं।
Ans-रासायनिक परिवर्तन
(3)चाँदी के आभूषणों का लम्बे समय पश्च्यात काला पड़ जाना प्रक्रिया है।
Ans-ओक्सिकरण व रासायनिक
(4)रासायनिक परिवर्तन में अभिकारकों का कुल द्रव्यमान होता हैं।
Ans-अपरिवर्तित रहता है।
(5)उत्प्रेरक का कार्य किसी अभी क्रिया के वेग को।
Ans-परिवर्तित करना है
(6)कोनसा उत्प्रेरक का गुण नही है।
Ans-उत्प्रेरक अभिक्रिया को प्रारम्भ करता है
(7)एक अम्ल के द्वारा श्रार को उदासीन करने पर ऊष्मा-
Ans-उत्सर्जित होती हैं
(8)जैव उत्प्रेरक का उदाहरण हैं।
Ans-एन्जाइम
(9)भूतल में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली धातु है।
Ans-एलुमिनियम
(10)मेगनीज का अयस्क हैं।
Ans-पाईरोलुसाइट
(11)अधातु तत्व A को वायु में खुला रखने पर जल उठता हैं।इसे जल में रखा जाता हैं।
Ans-फास्फोरस
(12)सोर उर्जा को विधुत ऊर्जा में परिवर्तन हेतु प्रयुक्त किया जाने वाला तत्व कोनसा है।
Ans-सिलिकन

0 Comments:
Post a Comment