प्रारम्भ में एबेकस ही डिजिटल कम्प्यूटर के रूप में प्रयोग में लिया जाता था
(1).1642 में पास्कल ने जोड़ने की एक यात्रिकिय मशीन का आविष्कार किया।
(2).चालस बैबेज ने 19 वी शताब्दी में डिफरेन्स इंजन का आविष्कार किया। इन्हें आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का निर्माता और कम्प्यूटर विज्ञान का पितामह भी कहा जाता हैं।
(3).1937 के बाद नई तकनीकी का सिलसिला जारी हो गया जिसके बाद मार्क फर्स्ट कम्प्यूटर (1937-44) को विकास हुआ।
(4). 1939-44 अटनसोफ़ बैरी कम्प्यूटर(Atanasaff-Berry-Cumputer)
(5). 1943-46 एनियाक (Eniac)
(6)1946-52 एडवेक कम्प्यूटर (Advac Computer) ऐडसेक (Edsac computer)
(7)1948 मानचेस्टर मार्क (Manchester-Mark-Cumputer)
(8).1951 यूनिवेक कम्प्यूटर(Univac Computer)
(9). 1952 अमेरिका की IBM कम्पनी ने व्यापारिक कम्प्यूटर का उत्पादन कर इसका खुले बाजार में पर्दशन किया।

0 Comments:
Post a Comment