(1)उदारवाद की आत्मा किसे कहा जाता है
Ans-जॉन लॉक को उदारवाद कि आत्मा कहा जाता हैं
(2)रुसो का जन्म कब व कहा हुआ था?
Ans-रूसो का जन्म 28 जून,1712,ईं को स्विट्जरलैंड के गणतंत्रीय नगर जेनेवा में आइजाक नामक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
(3)रुसो की संप्रभुता कि पाँच विशेषताएँ बताइए।
Ans-(1)एकता,(2)अविभाज्य ,(3)अदेयता एवं(4)अप्रतिधित्वता (5)सर्वोच्चता एवं निरंकुशता।
(4)रुसो द्वारा दर्शायी गई दो प्रकार की मानवीय इच्छा ओं को बताइए।
Ans-(1)यथार्थ इच्छा,तथा(2),आदर्श इच्छा।
(5)हीगल का जन्म कब व कहा हुआ था?
Ans-हीगल का जन्म 27अगस्त,1717ईं को जर्मनी के स्टुगार्ट नामक स्थान पर हुआ था।
(6)राज्य का आधार शक्ति नहीं, इच्छा है।'' यह किसका है?
Ans-टि.एच.ग्रीन का।
(7)ग्रीन ने अधिकारों के कितने प्रकार बतायें है?
Ans-दो-(1)प्राकृतिक(आदर्श) अधिकार,तथा (2)कानून(वैधानिक) अधिकार।

0 Comments:
Post a Comment