Ans-प्रभुसत्ता के 6 लक्षण हैं--(1)पूर्णता (2)सार्वभौमिकता (3)अदेयता(4)स्थायित्व(5)अविभाज्यता और (6)अनन्यता।
(2)प्रभुसत्ता कितने प्रकार की होती हैं?
Ans-प्रभुसत्ता दो प्रकार की होती हैं--(1)आंतरिक प्रभुसत्ता और (2)बाहृय प्रभुसत्ता।
(3)हॉब्स के अनुसार प्राकृतिक अवस्था का लक्षण है
Ans- निरन्तर युद्ध।
(4)रुसो के अनुसार प्रभुसत्ता का निवास कहाँ पर हैं?Ans- सामान्य इच्छा मैं।
(5)लॉक के अनुसार प्राकृतिक अवस्था का लक्षण है --Ans-शान्ति और सहयोग।

0 Comments:
Post a Comment