(1)नेपोलियन ने रूस को कब और किस युद्ध मे पराजित किया?
Ans-नेपोलियन ने 14 जून, 1807 को फ्रीडलैण्ड के युद्ध में रूसी सेनाओं को पराजित किया ।
(2)विला फ्रेंका की संधि कब और किस -किसके बीच सम्पन्न हुई
Ans-विला- फ्रेंका की संधि 11 जुलाई, ई. को फ्रांस और आस्ट्रिया के बीच हुई।
(3)रोम में कब व किसके नेतृत्व में गणतंत्र की स्थापना हुई?
Ans-रोम में फरवरी 1849 ई. में मैजिनी के नेतृत्व में गणतंत्र की स्थापना हुई।
(4)पेरिस की संधि कब और किस-किसके बीच सम्पन्न हुई?
Ans-पेरिस की संधि 30 मार्च, 1856 को रूप व मित्र राष्ट्रों के बीच सम्पन्न हुई।
(5)प्रथम विश्व युद्ध का प्रारम्भ व अन्त कब हुआ?
Ans-प्रथम विश्व युद्ध का प्रारम्भ 28 जुलाई, 1914 को हुआ तथा 11 नवम्बर, 1918 को अन्त हुआ ।
(6)त्रिगुट का निर्माण कब हुआ?इसमें कौनसे देश सम्मिलित थे ?
Ans-त्रिगुट का निर्माण 1882 ई. में हुआ । इसमें जर्मनी, आस्ट्रिया और इटली सम्मिलित थे ।
(7)आस्ट्रिया ने सर्बिया के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कब की?
Ans-आस्ट्रिया ने 28 जुलाई, 1914ई. को सर्बिया के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।
(8)मुसोलिनी इटली का प्रधानमंत्री कब बना?
Ans-मुसोलिनी इटली का प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर, 1922 ई. को बना
(9)इटली ने एबीसिनिया पर आक्रमण कब किया?
Ans-इटली ने एबीसिनिया पर आक्रमण 1935 ई. में किया था।
(10)रोम-बर्लिन धुरी का निर्माण कब हुआ?
Ans-26 अक्टूबर, 1936 को रोम- बर्लिन धुरी का निर्माण हुआ था ।

0 Comments:
Post a Comment