भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
संविधान संशोधन। राज व्यवस्था [ पार्ट 2]
• 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया। -मौलिक कर्तव्य
• किस संशोधन से समाजवादी, धर्मनिरपेक्षता तथा राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गए थे? -42वाँ संशोधन
• किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों की - संख्या को 7 से घटाकर 6 किया गया? -44वाँ संशोधन
• संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से निकाल दिया गया है? -44वें संशोधन
• 52वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 किससे सम्बन्धित है? -दल-बदल कर कानूनी रोक
• 52वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 किससे सम्बन्धित है?-दल-बदल तथा अनहर्ताएँ
• वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था? -1985 का 52 वाँ संशोधन
• किस संवैधानिक संशोधन द्वारा अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया? -55वाँ
• किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा गोवा को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया है? -56वाँ
• भारतवर्ष में मताधिकार कीआयु को किस ढंग से 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष किया गया? -संवैधानिक संशोधन द्वारा
• किस संवैधानिक संशोधन द्वारा मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई? -61वें संविधान संशोधन के द्वारा
• भारतीय संविधान के संशोधनों में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सीमित करता है? -91वाँ संशोधन
• 91वाँ संविधान संशोधन विधेयक मंत्रिपरिषद् को कितना प्रतिशत तक सीमित करने के लिए जारी किया गया है? -15%
• 42वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया नया अनुच्छेद संबंधित है-मूल कर्तव्यों से
• संवैधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से सम्बन्धित है?-7 वाँ और 31 वाँ
• भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किये जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है? -44 वाँ
• भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है?-42 वें संशोधन अधिनियम
• 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा संविधान संशोधन में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है? -1,206
• भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा किस अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया -सम्पत्ति
• कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है? -सातवाँ और इक्कीसवाँ
• किस संशोधन विधेयक द्वारा भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यो को शामिल किया गया? -42 वाँ संशोधन विधेयक
• भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य -42 वें
• भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है? -अकेली संसद द्वारा.
• वर्ष 2012 का 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम किस विषय से सम्बन्धित है? -सहकारी समितियों (Co-operative societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप
September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today
September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today Recently Prime Minister Narendra Modi has launched ' Global Biofuel Alliance' . हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस’ लॉन्च किया है। Recently, ' African Union' got permanent membership in the G20 conference. हाल ही में G20 सम्मेलन में ‘ अफ्रीकी यूनियन’ को स्थायी सदस्यता मिली है। Recently, the country 'Switzerland' has won the title of the best country in the world for the second consecutive time. हाल ही में ‘स्विट्जरलैंड’ देश ने लगातार दूसरी बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ देश का खिताब जीता है। Recently Udhampur Railway Station will be renamed as 'Shaheed Captain Tushar Mahajan Railway Station '. हाल ही में उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन ‘ रखा जाएगा। Recently 'North East India Festival' will be organized in Italy. हाल ही में इटली देश में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ आयोजित किया जाएगा। Recently Bhutan country has l...

0 Comments:
Post a Comment