प्रमुख प्रश्न_उत्तर आगामी परीक्षा के लिए उपयोगी
1. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ?
उतर - क्षोभमंडल
2. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?
उतर -4 मिनट
3. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ?
उतर - जिप्सम
3. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?
उतर - गलफड़ों
4. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
उतर -प्रकाश संश्लेषण
5. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ?
उतर -अपकेन्द्रिय बल
6. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?
उतर -मुंबई
7. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?
उतर - खान अब्दुल गफ्फार खान
8. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
उतर -ग्रीनलैंड
9. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे?
उतर -डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
10. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
उतर -कपास
11. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी 'कोहिनूर हीरा' एवं 'मयूर सिंहासन' लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया?
उतर -नादिरशाह
12. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
उतर - अरावली पर्वतमाला
13. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ?
उतर -71%
14. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?
उतर - बांग्लादेश
15. हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ?
उतर - बृहस्पति
16. किस नदी को ‘बिहार का शोक' कहा जाता है?
उतर -कोसी
17. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?
उतर -इथाइल मर्केप्टेन
18. वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
उतर - नाइट्रोजन
19. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?
उतर -ओड़िसा
20. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?
उतर -भारत
21. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ?
उतर -World Wide Web
22. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ?
उतर -1024 बाईट
23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
उतर -जवाहर लाल नेहरु
24. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?
उतर - बटुकेश्वर दत्त
September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today
September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today Recently Prime Minister Narendra Modi has launched ' Global Biofuel Alliance' . हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस’ लॉन्च किया है। Recently, ' African Union' got permanent membership in the G20 conference. हाल ही में G20 सम्मेलन में ‘ अफ्रीकी यूनियन’ को स्थायी सदस्यता मिली है। Recently, the country 'Switzerland' has won the title of the best country in the world for the second consecutive time. हाल ही में ‘स्विट्जरलैंड’ देश ने लगातार दूसरी बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ देश का खिताब जीता है। Recently Udhampur Railway Station will be renamed as 'Shaheed Captain Tushar Mahajan Railway Station '. हाल ही में उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन ‘ रखा जाएगा। Recently 'North East India Festival' will be organized in Italy. हाल ही में इटली देश में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ आयोजित किया जाएगा। Recently Bhutan country has l...

0 Comments:
Post a Comment