Ans-(1)सती,प्रथा तथा (2)नर-बलि प्रथा
(2)रेग्युलेटिंग एक्ट कब पास किया गया तथा इसे कब लागू किया गया?
Ans-रेग्यलेटिंग एक्ट 1773ईं में पास.किया गया तथा इसे1774ईं मै लागू किया गया
(3)बंगाल में द्वेध शासन कब और किसने द्वारा समाप्त किया गया था?
Ans-बंगाल में द्वेध शासन 1772ईं में वारेन हैस्टिंग्ज के द्वारा समाप्त किया गया था
(4)प्रथम आंग्ल-मैसर युद्ध का अन्त किस संधि से हुआ?
Ans-प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध का अन्त मद्रास की संधि से हुआ
(5)मंगलौर कि संधि कब व कीसने बीच सम्पन्न हुई?
Ans-मंगलौर की संधि1784 ईं में टीपू सुल्तान व अंग्रेजों के बाच सम्पन्न हुई
(6)द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के दो कारण बताइए।
Ans-अंग्रेजों द्वारा(1)माही पर अधिकार करना,(2)गुन्टूर पर आधिकार करना
(7)श्वीरंगपटृम की संधि कब और किसके बीच सम्पन्न हुई?
Ans-श्वीरंगपटृम कि संधि 23मार्च, 1792ईं को टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच हुई
(8)अमृतसर की संधि कब और कीसने बीच सम्पन्न हुई?Ans-अमृतसर की संधि 25 अप्रैल,1809ई. को रणजीतसिंह तथा अंग्रेजों के बीच हुई
(9)कब और कीस युद्ध में सिक्खों की निर्णायक पराजत हुई?
Ans-सूबराव के युध्द में 10 फरवरी,1846ई. को सिक्खों की निर्णायक पराजय हुई
(10)भैरोवाल की संधि कब और किसके बीच सम्पन्न हुई?
Ans-भैरोवाल कि संधि 26 दिसम्बर,1846 को लाहौर दरबार और अंग्रेजों के बीच हुई।

0 Comments:
Post a Comment