Ans-(1)रणजीतसिंह के अयोग्य उत्तराधिकारी(2)सिक्ख सरदोरो में आपसी फूट
(2)अवध को और किस आधार पर ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया?
Ans-अवध को 13फरवरी ,1856ई.को कुशासन का आरोप लगाकर ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित किया गया।
(3)फैजाबाद कि संधि कब व किसके बीच सम्पन्न हुई?
Ans-फैजाबाद की संधि 22 मई ,1775 ई. को अवध के नवाब आसफुदौला तथा अंग्रेजी कम्पनी के बीच सम्पन्न हुई
(4)बनारस की संधि कब और किसने बीच सम्पन्न हुई?
Ans-बनारस कि संधि 1773 ई.में वारेन हेस्टिंग्ज और अवध के नवाब के बीच हुई
(5)भारतीय पुनर्जागरण के कोई दो कारण बताइए।
Ans-(1)पाश्चात्य शिक्षा का प्रभाव,(2)भारतीय समाचार पत्रों एंव साहित्य का योगदान
(6)ब्रह्मा समाज की स्थापना कब और किसके द्वारा की गयी थी?
Ans-ब्रह्म समाज की स्थापना राजा राममोहन राय के द्वारा1828 ई. में की गयी थी
(7)राजा राममोहन राय के धार्मिक विचार किन पर आधारित थे?
Ans-राजा राममोहन राय के धार्मिक विचार वेदों तथा उपनिषदों पर आधारित थे
(8)प्रार्थना समाज की स्थापना कब और किसके द्वारा की गयी थीं?
Ans-प्रार्थना समाज की स्थापना आत्माराम पाण्डुरंग के द्वारा1867 ई. में की गयी थी
(9)आर्य समाज की स्थापना कब और किसने द्वारा की गयीं थी?
Ans-आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती के द्वारा 1875ई.में कि गयीं थी
(10)'वेदों की तरफ लौटो' का नारा किस धर्म सुधारक ने दिया था ?
Ans-'वेदों की तरफ लौटो' का नारा स्वामी दयानन्द सरस्वती ने दिया था।

0 Comments:
Post a Comment