(1)महालवाड़ी प्रथा की दो विशेषताएँ बताइए।
Ans-(1)भूमि की उत्पादकता की जानकारी प्राप्त करना।(2)लगान की राशि जमीन की उत्पादन क्षमता के अनुसार निश्चिचत करना।
(2)चार प्रमुख उदारवादी नेताओं के नाम लिखिए।
Ans-(1)गोपालकृष्ण गोखले,(2)सुरेंद्रनाथ बनर्जी,(3)फिरोजशाह मेहता,(4)दादा भाई नौरोजी।
(3)तिलक द्वारा प्रारम्भ किये गये समाचार-पत्रों के नाम बताइए।
Ans-(1) मराठा ( अंग्रेजी में) ,तथा ( केसरी(मराठी में)।
(4)बाल गंगा तिलक रचित दो ग्रन्थों के नाम लिखिए।
Ans-गीता रहस्य,(2) इन दी वेदाज।
(5)लाला लाज लाजपतराय की अंग्रेजी पुस्तक के नाम लिखिए।
Ans-(1)इंग्लैण्ड्स डेब्ट टू इण्डिया,(2)यंग इण्डिया।
(6)कांग्रेस का विभाजन कब व कौनसे अधिवेशन में हुआ?
Ans-कांग्रेस का विभाजन1907 ई. सूरत अधिवेशन में हुआ।
(7)1920 ई. से पहले गाँधीजी ने कीन स्थानों पर सत्याग्रह आन्दोलन चलाया था?
अनस-1920 से पहले गाँधीजी ने चम्पारन,खेड़ा व अहमदाबाद में सत्याग्रह आन्दोलन चलाया था।
(8)होमरूल आन्दोलन के प्रमुख नेताओं के नाम लिखिए।
Ans-होमरूल आन्दोलन के प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक और श्चीमती एनुबीसेण्ट थे
(9)बटलर समिति की स्थापना कब की गई?
Ans-बटलर समिति की स्थापना दिसम्बर,1927 में की गई।
(10)तीसरा गोलमेज सम्मेलन कब हुआ?
Ans- तीसरा गोलमेज सम्मेलन लन्दन में 17 नवम्बर से 24 दिसम्बर, 1932 तक हुआ।

0 Comments:
Post a Comment