Ans-(1) स्वतंत्र चिन्तन को प्रोत्साहन, तथा(2) मानववादी विचारधारा का विकास
(2)पूनर्जागरणकालीन तीन प्रसिध्द मूर्तिकारों के नाम लिखिए
Ans- (1)दोनातेलो, (2) गिबर्टी एवं(3) माइकल एंजिलो
(3)यूटोपिया की रचना किसने की? वह कहाँ का निवासी था?
Ans- यूरोपीय कि रचना टामस मूर ने की । वह इंगलैण्ड का निवासी था
(4)लियोनार्दो दा विंची के दो प्रसिद्ध चित्रों के नाम बताइए
Ans- (1) ' मोनालिसा' तथा 'दि लास्ट सपर' है
(5)धर्म सुधार आन्दोलन में योगदान देने वाले चार धर्म सुधारकों के नाम लिखिए
Ans- (1) जान वाइक्लिफ, (2) सेवोनारोला, (3) जॉन हस, (4) इरैस्मस
(6)इंग्लैण्ड में एग्लिलकन चर्च की स्थापना किसने की थी?
Ans- इंग्लैंड में एंग्लिकन चर्च की स्थापना महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने की थी
(7)सप्तवर्षीय युद्ध कब व किसके बीच लड़ा गया था?
Ans- सप्तवर्षीय युद्ध 1756 से 1763 ई. तक अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच लड़ा गया था
(8)अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के दो प्रसिद्ध नेताओं के नाम लिखिए
Ans- (1) टामस जैफर्सन ,और (2) जार्ज वाशिंगटन ।
(9)अन्तर्राष्ट्रीय डाक संघ की स्थापना कब हुई?
Ans-1874ई. में अन्तर्राष्ट्रीय डाक संघ की स्थापना हुई
(10)विश्व के मजदूरों एक हो जाओ, तुम्हें पूँजीवाद का नाश करना है ।'' यह कथन किसका है ?
Ans-यह कथन कार्ल माक्र्स का है
(11)राष्ट्रीय महासभा का गठन कब किया गया?
Ans-राष्ट्रीय महासभा का गठन 17 जून, 1789 ई. को किया गया।

0 Comments:
Post a Comment