Ans-इस क्षेत्र की मुख्य नदियाँ आमू दरिया, सर दरिया, इली, चू, तारिम खोतान आदि हैं।
(2)कौनसा पर्वत साइबेरिया के मैदान को एशिया से पृथक करता है?
Ans-यूराल पर्वत साइबेरिया के मैदान को एशिया से पृथक् करता है।
(3)आर्कटिक वृत्त के अन्तर्गत आने वाले कोई दो प्रदेश बताइए।
Ans-(1) अलास्का तथा, (2) ग्रीनलैण्ड के प्रदेश स्थिति है
(4)मैक्सिको की खाडी़ के मध्य से कौनसी रेखा गुजराती है
Ans-मैक्सिको की खाडी़ के से कर्क रेखा गुजराती है
(5)उत्तर अमेरिका महाद्वीप के दो बडे़ देशों के नाम बताइए
Ans-उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के दो बडे़ देश कनाडा तथा संयुक्त राज्य अमेरिका हैं
(6)उत्तरी अमेरिका के मैदानी प्रदेश की कोई तीन नदियों के नाम लिखिए
Ans-(1) मैकेंजी, (2) मिसीसिपी तथा (3) सेन्ट लारेन्स नदियाँ
(7)अप्लेशियन पर्वत प्रदेश में पाये जाने वाले खनिज बताइए
Ans-अप्लेशियन पर्वत प्रदेश में कोयला, सीसा, जस्ता, ताबाँ, लोहा, सोना आदि खनिज पाए जाते हैं
(8)उत्तरी अमेरिका की मृदाओं के नाम लिखिए
Ans-(1) टुण्ड्रा मृदा, (3) पोडजोल मृदा, (3) प्रेयरी मृदा, और (4) ) पेडोकाल मृदा
(9)यू. एस. ए. में गेहूं उत्पादन के क्षेत्र लिखिए।
Ans-(1) बसंतकालीन गेहूँ क्षेत्र, (2) शीतकालीन गेहूँ क्षेत्र, (3) कोलम्बिया पठार गेहूँ क्षेत्र, और (4) कैलिफोर्निया गेहूँ क्षेत्र
(10)दक्षिण अमेरिका की कोई दो मुख्य नदियों के नाम लिखिए।
Ans-(1) अमेजन, (2) प्लेट, (3) ओरिनोको, और (4) साओ- फ्रांसिस्को नदी

0 Comments:
Post a Comment