Ans-दक्षिण-पूर्वी एशिया को ' चावल सभ्यता का क्षेत्र' कहा जाता है।
(2)एशिया की कृषि की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?
Ans-(1) सघन व निर्वाहक कृषि, (2) विदेशियों द्वारा बागाती कृषि, (3) मानवीय श्वम की प्रधानता, (4) खेतों का छोटा आकार, (5) प्रकृति पर निर्भरता, आदि
(3)एशिया महाद्वीप के संरचनात्मक विभाग कौन- कौनसे हैं?
Ans-एशिया महाद्वीप के तीन संरचनात्मक विभाग हैं--(1)प्राचीन स्थल खण्ड, (2) अल्पाइन वलित श्वेणियाँ , तथा(3) विवर्तनिक अवनयन
(4)एशिया महाद्वीप के किन्हीं तीन पठारों का उल्लेख कीजिए
Ans-(1) अरब का पठार, (2) दक्कन का पठार और (3) दक्षिण- पूर्वी एशिया का पठार
(5)एशिया में जनशून्य प्रदेश कौन- कौन से हैं?
Ans-एशिया में कुछ मरुस्थलीय क्षेत्रों व उच्च अक्षांशों पर जनशून्य स्थान मिलतें हैं
(6)भूमध्यसागरीय जलवायु प्रदेश कहाँ तक विस्तृत है? Ans-साइप्रस, जोर्डन, इजरायल, लेबनान, टर्की, सीरिया
(7)एशिया में विस्तृत नवीन मोड़दार पर्वत श्वेणियों के नाम बताइए
Ans-हिमालय, एशिया माइनर, अरमीनिया , कराकोरम, नानशान , अराकानयोमा आदि
(8)विश्व राजनीति में एशिया महाद्वीप के महत्व के क्या कारण हैं?
Ans-(1) क्षेत्र की सामरिक स्थिति, (2) शक्तिरिक्तता , (3) विशाल जनसमूह, (4) विशाल बाजार की उपलब्धता, आदि
(9)एशिया महाद्वीप का भू- आकृतिक स्वरूप बताइए । Ans-(1) उत्तर के प्राचीनतम भूखण्ड, (2) दक्षिण के प्राचीनतम भूखण्ड, (3) नवीन मोडंदार पर्वत श्वेणियाँ, और (4) अवशेष भाग
(10)यूरोप' शब्द का अर्थ क्या है?
Ans-यूरोप' शब्द एरब ( एकेडियन) शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ होता हैं-सूर्यास्त

0 Comments:
Post a Comment