Ans-इसका नाम आंग्ल भाषा के' आस्ट्रल ' लिया गया है।जिसका अर्थ' दक्षिण' है
(2)आस्ट्रेलिया का क्षेत्रीय विस्तार कितना हैं
Ans-आस्ट्रेलिया का क्षेत्रीय विस्तार 76, 86, 850वर्ग किमी. है । यह विश्व का छठा सबसे बड़ा देश है
(3)दक्षिणी अमेरिका की सर्वोच्च पर्वत चोटी का नाम बताइए
Ans-दक्षिणी अमेरिका की सर्वोच्च पर्वत चोटी एकोंकागुआ (6962 मीटर) है । यह एण्डीज पर्वतमाला पर स्थित हैं
(4)दक्षिणी अमेरिका के औद्योगिक विकास के क्या कारण हैं
Ans-(1) कच्चे माल की उपलब्धता, (2) सस्ते मजदूरों की उपलब्धता, (3) जलविद्युत की उपलब्धता, (4) , स्थानीय बाजार, (5) पूँजी की सुविधा, (6) परिवहन सुविधा, आदि
(5)यू.एस.ए.के प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्रों के नाम लिखिए
Ans-(1) टेक्सास क्षेत्र, (2) गल्फस्ट्रीम क्षेत्र, (3) केलिफोर्निया क्षेत्र, (4) मध्य महाद्वीप क्षेत्र, (5) सेन्ट - लुई, - लीमी - इण्डीयानि क्षेत्र , (6) रॉकी क्षेत्र, और (7) अल्पेशियन क्षेत्र
(6)यू. एस.ए. के लोहा - इस्पात क्षेत्रों के नाम लिखिए
Ans-(1) शिकागो, (2) पीट्सबर्ग(3) ईरी क्षेत्र, (4) मध्य अटलांटिक क्षेत्र, (5) बरमिंघम क्षेत्र, और (6) पश्चिचमी तटीय क्षेत्र
(7)उत्तरी अमेरिका के उच्चावचों के नाम लिखिए
Ans-रॉकी पर्वतीय प्रदेश, (2) अमेरिका का विशाल मैदान,(3) अप्लेशियन पर्वतीय प्रदेश, और (4) तटीय मैदान
(8)यूरोप को प्राकृतिक वनस्पति विभागों में विभक्त कीजिए
Ans-(1) टुण्ड्रा, (2) शीत वन खण्ड, (3) शीतोष्ण वन, (4) शीतोष्ण घास मैदान ( स्टेपीज) , एवं (5) भूमध्य सागरीय खण्ड।
(9)यूरोप के कोयला उत्पादक क्षेत्रों के नाम बताइए। Ans-यूरोप में कोयला ग्रेट ब्रिटेन, जर्मन, पोलैण्ड, फ्रांस, बेल्जियम और दक्षिणी रूस में मिलता हैं।
(10)यूरोप के लोहा उत्पादक क्षेत्र बताइए
Ans-यूरोप के लोहा उत्पादक क्षेत्र ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी , फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिणी रूस, स्पेन और स्वीडन हैं

0 Comments:
Post a Comment