Ans-गर्मियों में तेज गर्मी तथा शीतकाल में वर्षा यहाँ की विशेषता है ।वर्षा का वार्षिक औसत 50 से 75 सेमी है । 👍सामान्य विज्ञान
(2)जापान के औद्योगिक क्षेत्रों के नाम लिखिए।
Ans-(1) टोकियो- याकोहामा क्षेत्र, (2) ओसाका - कोब क्षेत्र, (3) नगोया क्षेत्र, और (4) नागासाकी- मौजी क्षेत्र
(3)जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले तत्व क्या हैं?
Ans-(1) धरातल, (2) जलवायु,.(3) मिट्टी, (4) स्वच्छ जल की प्राप्ति, (5) परिवहन के साधन, (6) औद्योगिक विकास, (7) राजनीति कारण, आदि
(4)एशिया में जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याएँ क्या हैं?
Ans-(1) बेरोजगारी की समस्या, (2) जीवनस्तर का निम्न होना, (3) कुपोषण, (4) गरीबी एवं अशिक्षा, (5) आवास की समस्या, (6) प्रदूषण में वृद्धि, आदि
(5)जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के उपाय क्या हैं?
Ans-(1) नियंत्रण संतान, (2) विवाह की आयु में वृद्धि, (3) स्वास्थय सेवा ओं का विस्तार, (4) सामाजिक शिक्षा का प्रसार, (5) आर्थिक विकास, आदि
(6)यूरोप का क्षेत्रफल कितना है?
Ans-यूरोप का क्षेत्रफल लगभग 1.02 करोड़ वर्ग किमी. है जो सम्पूर्ण विश्व के भू- क्षेत्र का लगभग 6. 8./. है
(7)यूरोप महाद्वीप की लम्बाई व चौडा़ई लिखिए
Ans-यूरोप महाद्वीप की उत्तर से दक्षिण में लम्बाई 2,154 किमी और पश्चिचम से पूर्व की चौड़ाई 3,341 किमी है ।
(8)यूरोप महाद्वीप की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक क्या हैं?
Ans-(1) अक्षांशीय स्थिति, (2) महासागर और सागरों का प्रभाव, (3) धरातल का प्रभाव, (4) चक्रवातों का प्रभाव आदि
(9)अप्लेशियन पर्वत तंत्र
Ans-अप्लेशियन पर्वत तंत्र का विस्तार न्यूफाउण्डलैण्ड से अलाबामा तक हैं ।

0 Comments:
Post a Comment