Ans-गंगा नहर राजस्थान की पहली और सबसे पुरानी नहर है।
(2)सी.आर.पी.एफ.का पूरा नाम लिखिए।
Ans-सी.आर.पी.एफ.का पूरा नाम है--केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स)।
(3)राज्य के दक्षिण-पूर्व के हाड़ौती प्रदेश में किस मिट्टी की अधिकता है?काली मिट्टी। 4,मराठा राज्य की स्थापना करने वाले थे
Ans-छत्रपती शिवाजी ।
(4)राजस्थान में ब्रह्माजी का मंदिर स्थित हैं
Ans-पुष्कर मैं।
(5)अंग्रेजों ने जयपुर व जोधपुर के शासकों से नमक उत्पादन के किस स्रोत को छीन लिया?
Ans-साँभर।
(6)किन्हीं चार विकसित देशो के नाम बताइए।
Ans-(1) संयुक्त राज्य अमेरिका(2)फ्रांस(3)इंग्लैण्ड(4)जापान
(7)किस राज्य को 'खनिजों का अजायबघर'कहा जाता हैं
Ans-राजस्थान को
(8)गन्धर्व बाईसी किसके दरबार में रहते थें?
Ans-प्रताप सिंह
(9)आनन्द मिल्क यूनियन लिमिटेड उदाहरण है
Ans- सहकारी क्षेत्र के उद्दोग का।

0 Comments:
Post a Comment