(1)बैंक में खाता खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज हैं
Ans-(1)पते का प्रमाण (2)पहचान का प्रमाण,(3)फोटो,।।
(2)18वीं सदी के मध्य काल में किसने मैसूर पर अधिकार स्थापित कर लिया था?
Ans-हैदर अली ।
(3)राजस्थान की सबसे प्राचीन जनजाति हैं
Ans-भील।
(4)भारतीय संविधान में निम्न में से कौनसा लक्षण एकित्मक व्यवस्था का है
Ans-इकहरी नागरिकता।
(5)ब्रह्म समाज' की स्थापना किसने की?
Ans-राजा राममोहन राय।
(6)भारत में राजनीतिक सत्ता स्थापित करने में किस यूरोपियन जाति को सफलता मिली?
Ans-अंग्रेजों को।
(7)राजस्थान का प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित हैं?
Ans-जयपुर मैं ।
(8)कोटा में क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया?
Ans-जयदयाल ने।
(9)आपके परिवार को संरक्षण का वचन देता हैं
Ans-जीवन बीमा।
(10)किस विदेशी आक्रमणकारी ने भारत पर आक्रमण कर मुगल साम्राज्य को हानि पहुँचाई?
Ans-नादिरशाह ने।

0 Comments:
Post a Comment