Ans-1761ई.।
(2)निम्न में से न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला हैं
Ans-धौलपुर।
(3)रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की?
Ans-स्वामी विवेकानंद।
(4)सोम व जाखम नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ हैं
Ans-माही।
(5)जयपुर शहर बसाया था?
Ans-सवाई जयसिंह ने।
(6)भारत सरकार के आदिम जनजाति समूह की सूची में शामिल राजस्थान की एकमात्र जनजाति हैं
Ans-सहरिया।
(7)संघात्मक व्यवस्था की विशेषता है?
Ans-शक्तियों का विभाजन।
(8)गोविन्द गुरू द्वारा राजस्थान में सम्प सभा कि स्थापना का उद्देश्य था
Ans-सामाजिक सुधार।
(9)राजस्थान के एकाधिकार वाले दो खनिजों के नाम बताइये
Ans-(1)वोलेस्टोनाइट(2)जस्पर।
(10)पूर्णतः राजस्थान मैं बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौनसी हैं?
Ans-बनास।

0 Comments:
Post a Comment